Things will enhance excitement Bash in Berlin 2024: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) का आयोजन 31 अगस्त 2024 को करने वाली है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए अभी तक तीन मैच बुक हुए हैं, जिनमें से एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप तथा दूसरा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच है।
इसके साथ ही एक मिक्सड टैग टीम मैच में रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट का सामना लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो से होगा। इस इवेंट के लिए कई मैच आने वाले समय में घोषित किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जिनके होने से Bash in Berlin 2024 का रोमांच बढ़ जाएगा।
#3 जे उसो और सैमी ज़ेन WWE Bash in Berlin 2024 में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं
जे उसो और सैमी ज़ेन इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इस इवेंट में किसी मैच का हिस्सा नहीं हैं। यह दोनों हालिया Raw एपिसोड्स में इशारों इशारों में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की बात कर रहे थे।
अगर ऐसा है तो यह आने वाले हफ्तों में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। जे और सैमी फैंस के प्रिय हैं। ऐसे में अगर यह दोनों इस प्रीमियम लाइव इवेंट में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बन जाते हैं तो उससे Bash in Berlin 2024 का रोमांच बढ़ जाएगा।
#2 रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट को WWE Bash in Berlin 2024 में अपना मैच जीत जाना चाहिए
रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट Bash in Berlin 2024 में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ एक मिक्सड टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। इस मैच में कहानी बेहद पर्सनल है क्योंकि डॉमिनिक के धोखे के चलते ही SummerSlam 2024 में रिया विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में असफल रही थीं।
वहीं डॉमिनिक ने Raw के हालिया एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया था जहां नए द जजमेंट डे के और साथी भी शामिल थे। इनको रोकने के लिए रिया रिप्ली आई थीं। इस समय रिया और डेमियन के जीतने से उन्हें ना सिर्फ अपने विरोधियों पर जीत मिलेगी बल्कि इससे लिव और डॉमिनिक को और हील होने का मौका मिलेगा जो अच्छी बात है।
#1 रैंडी ऑर्टन WWE Bash in Berlin 2024 में गलती से फिर से हार जाए तो रोमांच बढ़ जाएगा
रैंडी ऑर्टन Bash in Berlin 2024 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे हैं। यह दोनों King and Queen of the Ring 2024 में हुए King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हिस्सा थे जहां रेफरी की गलती के चलते रैंडी अपना मैच हार गए थे।
ऐसा कहा जाता है कि इतिहास अपने आप को दोहराता है और क्या हो अगर ऐसा ही फिर से हो जाए या कोई और गलती के चलते रैंडी ऑर्टन अपना मैच हार जाएं? इससे ना सिर्फ वह गुंथर पर नाराज हो जाएंगे बल्कि उनका किरदार और बढ़िया हो जाएगा। वैसे इस पल से इवेंट का रोमांच बढ़ जाएगा।