Cody Rhodes Reject The Rock Offer: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी करके कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को टेंशन दे दी थी। रॉक चाहते हैं कि कोडी उनके साथ आ जाए और बदले में वो रोड्स को बड़ी सफलता दिलाएंगे। अमेरिकन नाईटमेयर ने इस हफ्ते Raw में संकेत दिए कि उन्हें यह ऑफर पसंद आया है। अगर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन यह ऑफर ठुकरा देते हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि द रॉक WWE Elimination Chamber में कोडी रोड्स द्वारा ऑफर ठुकराए जाने पर कर सकते हैं।
3- द रॉक WWE में पिछले साल की तरह कोडी रोड्स के जानी दुश्मन बन सकते हैं
द रॉक रोड टू WrestleMania XL के दौरान कोडी रोड्स के बड़े दुश्मन बनकर उभरे थे। हालांकि, रॉक ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कोडी को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से रोकने में नाकाम रहने के बाद उनके दोस्त बन गए थे। यही कारण है कि फाइनल बॉस, अमेरिकन नाईटमेयर को उनके लिए काम करते हुए देखना चाहते हैं। अगर कोडी रोड्स ऑफर स्वीकार नहीं करते हैं तो यह चीज द रॉक को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। इस वजह से रॉक WWE में एक बार फिर कोडी के जानी दुश्मन बन सकते हैं और WrestleMania 41 के दौरान वो रोड्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
2- द रॉक WWE में किसी और रेसलर को ऑफर दे सकते हैं
ऐसा लग रहा है कि द रॉक, कोडी रोड्स की मदद से WWE पर कंट्रोल हासिल करना चाहते हैं। शायद यही कारण है कि वो कोडी को उनके साथ आते हुए देखना चाहते हैं। अगर रोड्स ऑफर को ठुकरा देते हैं तो रॉक किसी और रेसलर को यह ऑफर देने का फैसला कर सकते हैं। संभव है कि अमेरिकन नाईटमेयर द्वारा मना किए जाने की स्थिति में कोई टॉप हील आगे आकर द रॉक के ऑफर को स्वीकार कर सकता है। इसके बाद रॉक उस सुपरस्टार के साथ मिलकर WWE में तहलका मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- द रॉक WWE में अपनी पावर का इस्तेमाल करके कोडी रोड्स को टाइटल ड्रॉप करने पर मजबूर कर सकते हैं
जब द रॉक ने पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स की तरफ इशारा किया था तो उन्हें लगा कि दिग्गज उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप चाहते हैं। जल्द ही, रॉक ने साफ कर दिया था कि उन्हें कोडी का टाइटल नहीं बल्कि उनकी आत्मा चाहिए। हालांकि, अगर रोड्स Elimination Chamber में फाइनल बॉस का ऑफर ठुकराते हैं तो दिग्गज उन्हें शायद ही टॉप पर बने रहने देंगे। देखा जाए तो द रॉक TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा होने की वजह से WWE में सबसे पावरफुल हैं। इस बात की काफी संभावना है कि रॉक, कोडी रोड्स द्वारा ऑफर ठुकराए जाने के बाद अपनी पावर का इस्तेमाल करके उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप ड्रॉप करने पर मजबूर कर सकते हैं।