Things Must Happen John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में हील टर्न ले लिया था। इसके बाद से वह जब भी Raw में नजर आए हैं तो उन्होंने फैंस के खिलाफ ही बात की है। 31 मार्च 2025 को होने वाले Raw एपिसोड में भी ऐसी उम्मीद है कि रोड्स और जॉन के बीच में सैगमेंट होगा। यह संभव है कि कुछ और भी फैंस को देखने को प्राप्त हो जाए। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो जॉन सीना के साथ WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में जरूर हो सकती हैं।
#3 जॉन सीना द्वारा WWE Raw में द रॉक के बारे में बात की जा सकती है
जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में जब हील टर्न लिया था तो उस समय द रॉक ने उन्हें एक इशारा किया था। दरअसल, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हमला करने के बाद से लेकर अबतक जॉन ने द रॉक को लेकर कोई बात नहीं की है। जॉन इस चीज को बदलते हुए इस हफ्ते के Raw एपिसोड में उनके बारे में बात कर सकते हैं। इस वजह से सारा सैगमेंट मजेदार हो जाएगा। फैंस भी जानना चाहते हैं कि 21 साल बाद ऐसी कौन सी जरूरत या फिर मजबूरी रही जिसके चलते जॉन ने द रॉक के इशारों पर काम करना शुरू कर दिया।
#2 WWE Raw में जॉन सीना करेंगे कोडी रोड्स को लहूलुहान?
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच पिछले हफ्ते Raw एपिसोड तक हुए सैगमेंट हमेशा ही शब्दों के रहे हैं। इन दोनों ने कोई एक्शन नहीं किया है, लेकिन यह सब इस हफ्ते बदल सकता है। जॉन या रोड्स में से कोई दूसरे पर हमला कर सकता है। इसके दौरान बल्ड भी निकल सकता है। वैसे भी इस हफ्ते का Raw एपिसोड WrestleMania 41 से पहले ब्रांड का तीसरा शो है। इस वजह से दोनों के पास खुद के बीच चीजें हाइप करने के लिए बेहद कम समय मौजूद है। इसके चलते WWE दोनों रेसलर्स को एक अटैक का हिस्सा बनाकर स्टोरी मजेदार कर सकती है।
#1 द रॉक WWE Raw में नज़र आ सकते हैं
द रॉक को Elimination Chamber 2025 के बाद से WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। द फाइनल बॉस इस हफ्ते Raw में नजर आकर पहले तो वह कारण बता सकते हैं जिसके चलते उन्होंने जॉन सीना को अपने साथ जोड़ने का प्लान बनाया। उसके बाद वह और जॉन मिलकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं। इसके साथ ही द रॉक अपनी ताकत का इस्तेमाल करके WrestleMania 41 में जॉन vs रोड्स मैच में कोई शर्त जोड़ सकते हैं। इसके चलते न सिर्फ शो, बल्कि अगले महीने होने वाले शोज ऑफ शोज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा।