3 बड़ी चीज़ें जो WWE SmackDown में The Rock की धमाकेदार वापसी के बाद हो सकती हैं

WWE SmackDown के USA नेटवर्क सीजन प्रीमियर एपिसोड में The Rock के नजर आने से धमाल होगा (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown के USA नेटवर्क सीजन प्रीमियर एपिसोड में The Rock के नजर आने से धमाल होगा (Photos: WWE.com)

Things can happen The Rock Possible return SmackDown: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद हुए Raw में देखा गया था। यहां उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से कहा था कि इस समय पर वह रिंग से दूर हो रहे हैं लेकिन वापस आने पर उनके साथ स्टोरी करेंगे। इसके बाद से उन्हें किसी भी रूप में WWE टीवी पर नहीं देखा गया है।

यह सब बदल सकता है अगर द रॉक WWE SmackDown के USA नेटवर्क प्रीमियर एपिसोड में नजर आ सकते हैं। Raw के एपिसोड में हमें ब्रेट हार्ट देखने को मिले थे तो SmackDown में द रॉक नजर आ सकते हैं। ऐसे में आइए नज़र डालते हैं कि कौन सी हैं वह तीन चीज़ें जो WWE SmackDown के USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर एपिसोड में द रॉक के वापस आने पर देखने को मिल सकती हैं।

#3 The Rock और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन Cody Rhodes के बीच स्टोरी शुरू हो सकती है

youtube-cover

द रॉक और कोडी रोड्स WrestleMania XL के बिल्डअप के दौरान आपस में शब्दों से और प्रीमियम लाइव इवेंट के नाईट 1 के मेन इवेंट में एक टैग टीम मैच में दिखाई दिए थे। वह इसके बाद हुए Raw एपिसोड में एक प्रोमो सैगमेंट का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद से इनके बीच में कोई बात नहीं हुई है। द रॉक और कोडी रोड्स के बीच में एक स्टोरी तब शुरू हो सकती है अगर द पीपल्स चैंपियन SmackDown के USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर एपिसोड में नजर आते हैं। यह दोनों अबतक सिंगल्स मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं जिसके चलते इनके बीच एक स्टोरी और मैच और भी यादगार बन जाएगा।

#2 TKO बोर्ड मेंबर The Rock WWE में Solo Sikoa की जगह खुद को ही ट्राइबल चीफ घोषित कर सकते हैं

youtube-cover

WrestleMania XL के बाद रोमन रेंस के रिंग से दूर होते ही सोलो सिकोआ ने खुद को ही ट्राइबल चीफ घोषित कर दिया है। वह अब भी उला फाला पहनते हैं। द रॉक वापस आकर इस बात पर नाराजगी जता सकते हैं कि किस तरह से सोलो ने WrestleMania XL के बाद काम किया है और वह उनसे कितने नाखुश हैं। वैसे अगर द रॉक सबको चौंकाते हुए खुद को ही नया ट्राइबल चीफ घोषित कर देंगे तो उससे स्टोरी, एंटरटेनमेंट और एक्शन का ग्राफ ऐसी ऊंचाइयां छुएगा जिसकी उम्मीद नहीं की गई होगी। वैसे यह घोषणा एक ऐसे मैच की रूप रेखा तैयार कर देगा जिसकी उम्मीद सब कर रहे हैं।

#1 Roman Reigns के साथ The Rock की स्टोरी WWE में जल्दी शुरू हो सकती है

youtube-cover

द रॉक जब WWE SmackDown के USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर एपिसोड में नजर आकर यह प्रयास कर सकते हैं कि वह असली ट्राइबल चीफ पर द न्यू ब्लडलाइन के जरिए हमला करवाएं। द रॉक ने एक समय पर खुद रोमन रेंस को एक्नॉलेज किया था तो ऐसे में उनका इस तरह से पलटना सबको चौंका देगा। वह आने वाले हफ्तों में अपने हमले तेज कर सकते हैं। इसके चलते रोमन अपनी ब्लडलाइन को साथ लाएंगे और जब इन सबके बीच स्टोरी खत्म होगी तो द रॉक और रोमन रेंस WrestleMania 41 में एक मैच की स्टोरी की शुरुआत कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now