3 चीज़ें जो Roman Reigns पर WWE SmackDown में हमला होने के बाद अब देखने को मिल सकती हैं

WWE दिग्गज रोमन रेंस की हुई हालत खराब, मार मारकर द न्यू ब्लडलाइन ने किया चारों खाने चित (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस की हुई हालत खराब (Photo: WWE.com)

Things can happen post attack on Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर जिस तरह का हमला हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। यह SummerSlam 2024 में वापसी के बाद पहला मौका था जब असली ट्राइबल चीफ कमजोर दिखाई दिए।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब भला हमें SmackDown में क्या देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो रोमन रेंस पर WWE SmackDown में हमला होने के बाद अब देखने को मिल सकती हैं।

#3 असली ब्लडलाइन की एंट्री अब WWE SmackDown में देखने को मिल सकती है

असली ट्राइबल चीफ SummerSlam 2024 में वापस आए और फिर उसके बाद वाले SmackDown में भी दिखाई दिए। वह हालिया SmackDown एपिसोड में भी अकेले ही नज़र आए जो एक ट्राइबल चीफ के तौर पर थोड़ा हैरान करने वाली बात है।

यह संभव है कि अब इस हमले के बाद असली ब्लडलाइन हमें WWE SmackDown में एंट्री करते हुए दिखाई दे जाए। इससे स्टोरी अच्छी हो जाएगी। सोलो सिकोआ की न्यू ब्लडलाइन का सामना करने के लिए रोमन अपनी ब्लडलाइन को लाकर यह साफ कर देंगे कि अब लड़ाई आर पार की है।

#2 रोमन रेंस अकेले वापसी करते हुए WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को चित कर सकते हैं

रोमन रेंस को जेकब फाटू ने हालिया SmackDown एपिसोड में बहुत पीटा है। ऐसे में रोमन रेंस दर्द में और रिंग मैट पर धराशाई दिखाई दिए थे। यह संभव है कि वह खुद को बेहतर करें और अगले SmackDown एपिसोड में आकर जेकब फाटू की हालत खराब कर दें।

रोमन उन लोगों में नहीं हैं जो किसी के जुल्म, हमले या फिर धोखे को ऐसे ही भूल जाएं। इसका प्रदर्शन उन्होंने WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट में किया था जब उन्होंने 10 साल बाद सैथ रॉलिंस पर चेयर से हमला किया था। ऐसे में जेकब ने बड़ी गलती कर दी है और रेंस अकेले ही उन्हें सबक सिखाना चाहेंगे।

#1 द रॉक वापस आकर WWE की न्यू ब्लडलाइन का कंट्रोल लेते हुए सबको चौंका सकते हैं

द न्यू ब्लडलाइन ऐसे समय पर बनी थी जब ना तो रोमन रेंस टीवी पर थे और ना ही द फाइनल बॉस द रॉक को कहीं देखा जा सकता था। द रॉक ने भले ही रोमन को एक्नॉलेज किया हो लेकिन धोखा ऐसी चीज़ है जो असली ट्राइबल चीफ को कई बार मिला है।

क्या हो अगर द रॉक वापस आकर WWE की नई ब्लडलाइन का कंट्रोल खुद के पास लेकर सबको चौंका दें? इस बात के कयास तो लग रहे हैं कि वह ही न्यू ब्लडलाइन को कंट्रोल कर रहे हैं। अगर वह इसको सच कर देते हैं तो स्टोरी और भी मजेदार बन जाएगी क्योंकि बात फिर दो बडे़ लोगों की ईगो की बन जाएगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now