Things Should Happen Raw And SmackDown: WWE Raw और SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है। कंपनी ने कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं। साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को तगड़े सरप्राइज मिल सकते हैं। साथ ही साथ WWE में इस समय चल रहीं कुछ शानदार स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के लिहाज से भी आगामी शो काफी महत्वपूर्ण होंगे। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो अगले हफ्ते Raw और SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
#3 WWE Raw में सैथ रॉलिंस और सीएम पंंक के बीच हो सकता है तगड़ा ब्रॉल
6 जनवरी, 2025 को होने वाले Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच धमाकेदार मैच होगा। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले एक साल से दोनों की राइवलरी चल रही है। दोनों की फ्यूड ने अब रफ्तार पकड़ ली है।
Raw के आगामी एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स के बीच गहमागहमी देखने को मिल सकती है। पंक और रॉलिंस एक-दूसरे पर खतरनाक हमला कर सकते हैं। इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं। इसके अलावा दोनों के बीच होने वाले मैच में कोई शर्त भी जोड़ी जा सकती है।
#2 WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा और एलए नाइट के बीच रीमैच का ऐलान किया जा सकता है
पिछले महीने Survivor Series इवेंट में शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इन दोनों की राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है। दोनों के बीच बहुत जल्द रीमैच देखने को मिल सकता है।
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में नाकामुरा ने अचानक आकर नाइट को धराशाई कर दिया था। इससे साफ है कि दोनों की फ्यूड लंबी चलने वाली है। ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में दोनों के बीच रीमैच का ऐलान किया जा सकता है।
#1 WWE SmackDown में रोमन रेंस या पॉल हेमन रख सकते हैं अपनी बात
Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है। इस मुकाबले का इंंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। SmackDown में इस हफ्ते सोलो ने रोमन को धमकी देकर उन्हें हराने का दावा किया।
ब्लू ब्रांड के अगले हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस या पॉल हेमन वीडियो पैकेज के जरिए सिकोआ को जवाब दे सकते हैं। रोमन ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सिकोआ को सबक सिखाने की बात कह सकते हैं। वहीं हेमन अपनी किसी खास रणनीति का जिक्र कर सकते हैं।