Things Cody Rhodes Can Do SmackDown: WWE Elimination Chamber यादगार बन गया है। वहां पर जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। रिंग में इस दौरान द रॉक (The Rock) भी मौजूद थे। उनके इशारे पर ही सीना ने बड़ा कदम उठाया। सीना ने चैंबर मैच भी अपने नाम किया। WrestleMania 41 में जॉन के खिलाफ अपना टाइटल कोडी डिफेंड करेंगे। आगे की चीजें अब काफी मजेदार हो चुकी हैं। SmackDown के इस हफ्ते के शो में रोड्स आएंगे। उनके अगले कदम के बारे में सभी जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो सीना के हील टर्न के बाद ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में रोड्स कर सकते हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना को हराने का दावा कर सकते हैं कोडी रोड्स
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। फैंस लंबे समय से इस ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, किसी ने नहीं सोचा था कि सीना हील के रूप में दिखाई देंगे।
कोडी रोड्स के मन में जरूर बदले की भावना चल रही होगी। वो SmackDown में आकर WrestleMania 41 में सीना को हराकर बदला लेने की बात कह सकते हैं। इसके अलावा सीना का बुरा हाल करने का दावा भी ठोक सकते हैं।
#2 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स नई शर्त जोड़ने के लिए कह सकते हैं
एक बात तय है कि WrestleMania 41 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच साधारण मुकाबला नहीं होगा। कंपनी जरूर इसे बड़ा बनाने के लिए कोई ना कोई कदम उठाएगी। सीना के काम पर भी सभी की नज़रें रहेंगी।
SmackDown में खुद कोडी रोड्स बहुत बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वो WrestleMania 41 में होने वाले चैंपियनशिप मुकाबले में कोई नई शर्त जोड़ने के लिए कह सकते हैं। कोडी इन मैचों में काफी माहिर माने जाते हैं। वो इस बार सीना को भी इसके जरिए सबक सिखा सकते हैं।
#1 WWE SmackDown में सोलो सिकोआ के ऊपर कर सकते हैं हमला
कोडी रोड्स को मौजूदा समय में द रॉक और जॉन सीना से ही नहीं बल्कि सोलो सिकोआ से भी जूझना पड़ रहा है। पिछले महीने सोलो ने वापसी कर उनके ऊपर हमला किया था। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड ऑफ-एयर होने के बाद भी सिकोआ ने कोडी पर वार किया।
कोडी इस समय रॉक और सीना को लेकर बहुत गुस्से में हैं। वो अपना गुस्सा SmackDown में इस हफ्ते सिकोआ के ऊपर निकाल सकते हैं। उनका तगड़ा ब्रॉल सोलो के साथ देखने को मिल सकता है। इस चीज की बहुत संंभावनाएं नज़र आ रही हैं।