Solo Sikoa Attacked Cody Rhodes: WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा। हालांकि, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को ज्यादा सफलता नहीं मिली। द रॉक ने उन्हें एक बार फिर असमंजस में डाल दिया है। बैकस्टेज भी कुछ अन्य स्टार्स ने उन्हें धमकी दी। मालमा यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि शो ऑफ-एयर होने के बाद सोलो सिकोआ ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
कोडी रोड्स इस समय काफी कंफ्यूजन में हैं और इसके जिम्मेदार द रॉक हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में द ग्रेट वन ने वापसी कर कोडी को कुछ ऑफर पेश किए। रॉक ने रोड्स से उनकी आत्मा की मांग की। इसके अलावा रोड्स से कहा कि वो उन्हें उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। WWE Elimination Chamber में कोडी को अब अपना जवाब देना है। उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना है।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में इस हफ्ते कोडी रोड्स का इंटरव्यू हुआ। जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर द रॉक भी नज़र आए। उन्होंने कोडी से उनका ऑफर स्वीकार करने के लिए कहा। शो ऑफ-एयर होने के बाद भी कोडी को राहत नहीं मिली। सोलो सिकोआ ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया। सिकोआ ने लगातार पंच उन्हें मारे। सोलो ने रोड्स के ऊपर चेयर से भी अटैक करना चाहा लेकिन उनका प्लान फेल हो गया। रोड्स ने पलटवार करते हुए सिकोआ को धराशाई कर दिया।
WWE Elimination Chamber में कोडी रोड्स का फैसला क्या होगा?
Elimination Chamber के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। द रॉक द्वारा दिए गए ऑफर का जवाब वहां पर कोडी रोड्स को देना है। दोनों के बीच स्टोरी काफी मजेदार हो गई है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि रोड्स को पूरी तरह द ग्रेट वन कंफ्यूज कर देंगे। मौजूदा चैंपियन की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। अगर वो रॉक के खिलाफ जाते हैं तो उन्हें इसका बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता है। कोडी हां कहते हैं तो फिर उनके ऊपर कुछ सवाल खड़े हो सकते हैं। आगे का रास्ता अब कोडी के लिए बिल्कुल भी आसान नज़र नहीं आ रहा है। देखना होगा कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में वो क्या फैसला लेते हैं।