सुपर शोडाउन 2020 कुछ ही दिनों में होने वाला है। WWE ने इसमें होने वाले 7 मुक़ाबलों की घोषणा कर दी है । ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप का बचाव रिकोशे के सामने करते नज़र आएंगे। बेली का मुकाबला नेओमी के खिलाफ होगा। द फीन्ड ब्रे वायट का सामना गोल्डबर्ग से होगा और यह मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ा जाएगा।
रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के खिलाफ होगा जोकि एक स्टील केज मैच है। सिक्स मैन गौंटलेट मैच भी देखने को मिलेगा, जिसमें एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, एरिक रोवन, र-ट्रुथ, एंड्राडे और रुसेव शामिल होंगे। यह मुकाबला तुवेक़ ट्रॉफी के लिए होगा।
इन सारे मुक़ाबलों की घोषणा सुनकर यह कहा जा सकता है कि सुपर शोडाउन काफी धमाकेदार साबित होगा। इसके साथ ही यह तीन चीज़े हैं जो सुपर शोडाउन में हो सकती है-
ये भी पढ़ें: 7 बड़े रेसलर्स जिन्होंने WWE के साथ काम करने से इनकार कर दिया
#3 ब्रॉक लैसनर मुकाबला जीत जाएं
ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रिकोशे के खिलाफ होगा और फैंस का यह मानना है कि रिकोशे बहुत बुरी तरह से उस मुकाबले में हार जाएंगे। मुकाबले के दौरान यह देखने को मिल सकता है कि ब्रॉक मैच को जल्द-से-जल्द खत्म करने की कोशिश करे। रिकोशे अपने हाई फ्लाइंग मूव्स के लिए जाने जाते हैं और कंपनी ने भी उनके करियर को पुश देने के बारे में सोचा है।
मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके रिकोशे फैंस का दिल जीत सकते हैं और इससे उनका करियर भी सही तरीके से चलने लगेगा। इस मुकाबले के बाद कंपनी उन्हें मिड-कार्ड टाइटल स्टोरीलाइन में डाल सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं