WWE में रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी की थी और द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया था। उसके बाद पेबैक में रोमन रेंस ने दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और अबतक उनका रन शानदार चल रहा है। खिताब को जीतने के बाद उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियन और हैल इन एल सैल में टाइटल का बचाव किया।If you disrespect the Head of the Table ... then you shouldn’t have a place at HIS table. Actions have consequences and I will make you understand. #HIAC #Smackdown #TribalChief pic.twitter.com/hnXZQKHCF3— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 24, 2020ये भी पढ़ें: रैंंडी ऑर्टन के WWE टाइटल पर मंडराया खतरा, जीत के तुरंत बाद ही 100 किलो के रेसलर ने दी खुली चुनौतीमाना जा रहा है कि रेसलमेविया 37 तक रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं और रेसलमेनिया में अब 6 महीनों का वक्त बचा है क्योंकि ग्रैंड स्टेज यानी रेसलमेनिया 37 मार्च में होने वाली है। तो चलिए नजर डाल लेते हैं कि आने वाले 6 महीनों में रोमन रेंस के साथ क्या क्या हो सकता है।WWE में परिवार के साथ टीम बनाना और राज करनाWWEसुन कर हैरानी होगी लेकिन WWE में रोमन रेंस परिवार के साथ टीम बना सकते हैं और कंपनी पर राज कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि रोमन रेंस और उसो फिर से टीम बना लेंगे। इस लिस्ट द रॉक की बेटी सिमोन जॉनसन भी है क्योंकि वो भी अब WWE का हिस्सा हैं तो वो भी समोअन टीम में शामिल हो सकती हैं। ऐसे में रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन, द उसो टैग टीम चैंपियन और सिमोन को विमेंस चैंपियनशिप दी जा सकती है।For them. For you. For us. #TribalChief #HIAC pic.twitter.com/hfuzIDrRSE— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 26, 2020ये भी पढ़ें: रोमन रेंस नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर है इस WWE पूर्व चैंपियन की पहली पसंद