3 चीज़ें जो WWE को SmackDown के प्रीमियर एपिसोड में जरूर करनी चाहिए 

WWE SmackDown का अगला शो धमाकेदार हो सकता है (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown का अगला शो धमाकेदार हो सकता है (Photos: WWE.com)

WWE SmackDown USA Network First Episode Things Must Happen: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगले हफ्ते का एपिसोड खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब यह शो USA नेटवर्क पर प्रसारित होगा और आने वाले सप्ताह में वह उस चैनल पर वापसी करेगा। इसके लिए कुछ धमाकेदार मैचों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होने वाला है। कंपनी की कोशिश इस खास एपिसोड को यादगार बनाने की होगी और इस बीच हम आपको ऐसी तीन चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE SmackDown के USA नेटवर्क पर वापसी के समय होनी ही चाहिए।

#3 केविन ओवेंस के मिस्ट्री पार्टनर होने चाहिए WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन Bash in Berlin 2024 में गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं रहे थे। इसके बाद से उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। फैंस जानते हैं कि द लैजेंड किलर को जल्द ही SmackDown में वापस आना है। उसके लिए एक बेहतर मौका और जगह होनी चाहिए। USA नेटवर्क पर SmackDown की वापसी यह बेस्ट समय होगा। एक तो यह पल ऐतिहासिक है और दूसरा केविन ओवेंस को एक पार्टनर की तलाश होने वाली है और रैंडी ऑर्टन से अच्छा विकल्प इसके लिए कोई दूसरा नहीं हो सकता।

#2 एंड्राडे vs कार्मेलो हेज के विजेता को WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलना चाहिए

एंड्राडे vs कार्मेलो हेज कुछ समय से चल रही ऐसी स्टोरी है जिसमें हालिया SmackDown एपिसोड के दौरान बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। एलए नाइट इस समय यूएस चैंपियन हैं और वह शो के दौरान एक प्रोमो कट कर रहे थे जब पहले कार्मेलो हेज और फिर एंड्राडे ने दखल दिया। इन दोनों ने द मेगास्टार की चैंपियनशिप पर दावेदारी पेश की लेकिन चैंपियन ने दोनों पर हमला करके इसको और भी मजेदार बना दिया। इस समय तक तो एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच में एक मैच घोषित है लेकिन क्या हो अगर इसको जीतने वाले को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के खिलाफ मौका मिल जाए। कंपनी को यह फैसला जरूर लेना चाहिए

#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन रेंस की वापसी होनी चाहिए

रोमन रेंस पहले 13 सितंबर 2024 को होने वाले SmackDown के लिए एडवर्टाइज किए गए थे। इसके बाद उन्हें इससे हटा दिया गया था। WWE ने SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए एक स्टील केज मैच की घोषणा कर दी है। USA नेटवर्क पर SmackDown की वापसी के समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स द्वारा सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड किया जाएगा। 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में द न्यू ब्लडलाइन के हमले के चलते रोमन रेंस इस समय WWE टीवी से दूर हैं। क्या हो अगर सोलो और कोडी के स्टील केज मैच में द न्यू ब्लडलाइन दखल देने का प्रयास करें। इसी समय रोमन रेंस वापसी करते हुए सोलो तथा उनके साथियों की हालत खराब कर दें। इससे यह पल यादगार बन जाएगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now