WWE ने अब अपने वीकली शो को और बेहतर करने का प्रयास किया है। इस प्रयास में उन्होंने अपने अगले बड़े शो हेल इन ए सेल (Hell In A Cell) के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है। फैंस अब ये देखना चाहते हैं कि कौन सा रेसलर किसको चैलेंज करेगा और किसके पास पुश प्राप्त करने का अच्छा मौका है।ये भी पढ़ें: 5 WWE चैंपियनशिप जीत जो पिछले दशक में सबसे ज्यादा यागदार हैंएक नया हफ्ता शुरू होने वाला है या यूँ कहें कि शुरू हो गया है। ऐसे में WWE के पास अपने साप्ताहिक शो को ठीक करने का एक और मौका है। इस हफ्ते कंपनी पिछले हफ्ते के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी पर क्या ये संभव है? ऐसे में कंपनी क्या कर सकती है और क्या नहीं, आइए इन पहलुओं पर एक नजर डालते हैं।#3 WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर निकी क्रॉस को टैप आउट करने पर मजबूर करती हैंनिकी क्रॉस एक लंबे समय के बाद पिछले हफ्ते रिंग में और बैकस्टेज दिखाई दीं। इन्होंने एंट्री करते ही Raw विमेंस चैंपियन और उनकी चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के बीच में हो रही बातचीत में दखल दिया। इसके साथ साथ इन्होंने चैंपियन और कंटेंडर को मैच के लिए चैलेंज किया जिसे चैंपियन ने स्वीकार लिया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने लुक में बदलाव करके करियर को बेहतर कर लियामैच को बीट द क्लॉक वाली शर्त के साथ लड़ा गया और चैंपियन ने मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। इसके बावजूद वो निर्धारित दो मिनट में निकी को हराने में कामयाब नहीं हुईं। इस हफ्ते निकी चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर को चैलेंज कर सकती हैं। अगर शार्लेट उन्हें टैप आउट करा देती हैं तो उससे उनके किरदार को फायदा होगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड की फिल्मों के अलग अलग जॉनर के लिए उपयुक्त हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!