3 चीज़ें जो WWE को इस हफ्ते Raw में जरूर करनी चाहिए

WWE
ब्रॉन स्ट्रोमैन और सीएम पंक (Photo: WWE.com)

Things Should Happen on Raw: WWE Raw के अगले एपिसोड का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। एक तरफ बैड ब्लड (Bad Blood 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुकिंग जारी है, तो इसके साथ ही रेड ब्रांड में कई दिलचस्प स्टोरीलाइन भी देखने को मिल रही हैं। पहले ही कंपनी ने बड़े मैचों का ऐलान Raw के लिए कर दिया है, जिसमें बड़ा चैंपियनशिप मैच भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE को आगामी एपिसोड में जरूर करनी चाहिए।

#) WWE Bad Blood के लिए गुंथर vs सैमी ज़ेन मैच को ऑफिशियल करना

youtube-cover

सैमी ज़ेन पिछले कुछ हफ्तों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर से मैच हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, रिंग जनरल उनकी चुनौती को लगातार नकार रहे हैं और वो उन्हें मौका देने के लिए तैयार नहीं है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में सैमी ज़ेन का सामना लुडविग काइजर से होने वाला है।

ज़ेन की कोशिश काइजर को हराते हुए नंबर 1 कंटेंडरशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी। इस बीच एडम पीयर्स को भी गुंथर की जिद्द के आगे नहीं झुकते हुए सैमी ज़ेन और उनका मैच Bad Blood के लिए ऑफिशियल करना चाहिए। फैंस भी दोनों स्टार्स के बीच मैच देखना चाहते हैं।।

#) WWE को ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच खतरनाक शर्त वाले मैच का ऐलान करना चाहिए

ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले कुछ हफ्तों से Raw में एक दूसरे से बड़े दुश्मन बने हुए हैं। इस बीच दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो मुकाबले हुए, लेकिन इन दोनों मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि, दोनों जायंट स्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर अटैक करते हुए जबरदस्त बवाल मचाया और यह दिखाया कि इन दोनों के बीच कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।

कंपनी को रीड और स्ट्रोमैन के बीच तीसरे मैच का ऐलान Raw के अगले एपिसोड में जरूर करना चाहिए। यह एक आम मुकाबला नहींं होना चाहिए, बल्कि इसमें खतरनाक शर्त को जोड़ना चाहिए। दोनों स्टार्स के बीच NO DQ, लास्ट मैन स्टैंडिंग, फॉल्स काउंट एनिवेयर या स्टील केज मैच का ऐलान किया जा सकता है। इससे ना सिर्फ यह दोनों स्टार्स अपना गुस्सा निकाल सकते हैं, बल्कि फैंस को भी पूरा एंटरटेनमेंट मिलेगा।

#) CM Punk और Drew Mcintyre के बीच होना चाहिए WWE Raw में ब्रॉल

Bad Blood 2024 में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell मैच होने वाला है। इस मैच से पहले Raw में ड्रू मैकइंटायर की वापसी होने वाली है और वो पिछले हफ्ते पंक द्वारा किए गए बड़े दावे के बारे में बात कर सकते हैं। इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी जिस तरह रही है उसे देखते यह बस आम सैगमेंट नहीं होना चाहिए।

मैकइंटायर के सैगमेंट में बेस्ट इन द वर्ल्ड का दखल होना चाहिए और फिर दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा ब्रॉल भी होना चाहिए। इससे इन दोनों के बीच मैच के लिए रोमांच में इजाफा होगा और Raw का एपिसोड भी यादगार बन पाएगा। कंपनी को अपने बेस्ट सुपरस्टार्स को सबसे अच्छे तरीके से बुक करना चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now