Things Hint The Rock Will Not Part Survivor Series : WWE Survivor Series का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को होगा। फैंस इस शो के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। हर साल कंपनी द्वारा इवेंट में बड़े सरप्राइज दिए जाते हैं। उम्मीद के मुताबिक इस बार भी ऐसा ही होगा। द रॉक (The Rock) Survivor Series का हिस्सा होंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। कंपनी ने ब्लडलाइन WarGames मैच का ऐलान भी कर दिया है। वैसे मौजूदा मोमेंटम के हिसाब से उनका आना पक्का नहीं लग रहा है। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जिनसे संकेत मिलते हैं कि Survivor Series में द ग्रेट वन का जलवा देखने को नहीं मिलेगा।
#3 WWE Bad Blood 2024 के बाद से द रॉक को लेकर कोई खबर नहीं है
पिछले महीने WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में द रॉक ने एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने स्टेज एरिया से ही कोडी रोड्स, रोमन रेंस और जिमी उसो को कुछ इशारे किए और चले गए। तब से अभी तक उनकी WWE टीवी पर वापसी नहीं हुई है।
द रॉक के ऊपर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर इतने लंबे समय तक उन्हें वापस नहीं आना था तो Bad Blood में बेमतलब क्यों नज़र आए। बड़ी बात ये है कि उन्हें लेकर कोई जिक्र भी नहीं होता है। ना वीकली शो में और ना ही प्रीमियम लाइव इवेंट में। अगर Survivor Series का द ग्रेट वन हिस्सा बनते तो फिर थोड़ी बहुत उन्हें लेकर बात जरूर की जाती। इससे साफ जाहिर होता है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।
#2 WWE Survivor Series 2024 को लेकर रिपोर्ट में आई थी बड़ी खबर
Survivor Series में रोमन रेंस की टीम और सोलो सिकोआ की टीम के बीच 5 ऑन 5 ब्लडलाइन WarGames मैच होगा। दोनों टीमों में अभी तक चार-चार सदस्य हैं और 5वें मेंबर की तलाश की जा रही है। जब 5 ऑन 5 WarGames मैच के बारे में पता चला था तब लगा कि द रॉक की एंट्री हो सकती है लेकिन ये अब संभव नहीं लग रहा है।
आगामी Raw के स्पॉइलर के अनुसार रोमन की टीम में सैथ रॉलिंस और सोलो की टीम में ब्रॉन्सन रीड 5वें सदस्य के रूप में शामिल हो सकते हैं। ये चीज बहुत जल्द क्लियर हो जाएगी। ऐसा हुआ तो इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि Survivor Series में द रॉक की वापसी ना के बराबर है। ये फैंस को लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
#1 WWE Survivor Series 2024 तगड़ा होने वाला है तो द रॉक की शायद जरूरत नहीं है
Survivor Series में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। कंपनी ने इसका बिल्डअप इतने शानदार अंदाज में किया है कि काफी हाइप हो चुका है। असली ब्लडलाइन का रीयूनियन भी कंपनी ने सही तरीके से कराया। इससे जाहिर होता है कि द रॉक की Survivor Series में जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी ने गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। इस मैच के भी तगड़े होने की उम्मीद है। आने वाले हफ्तों में और भी बड़े मुकाबलों का ऐलान किया जाएगा। देखा जाए तो Survivor Series तगड़े एक्शन के लिए पूरी तरह पैक है। इस लिहाज से शायद कंपनी द ग्रेट वन के बारे में नहीं सोच रही है।