Hints Paul Heyman Will Support CM Punk: WWE Royal Rumble 2025 अब काफी नजदीक है। मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नज़र है। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और जॉन सीना जैसे दिग्गज मुकाबले में अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल हेमन नज़र आए। उन्होंने रेंस के रंबल मैच जीतने का दावा किया। उन्होंने रोमन की खूब तारीफ की। हेमन और सीएम पंक के बीच की कहानी के बारे में आप सभी जानते हैं। ड्रू मैकइंटायर ने पंक का नाम लेकर पॉल को थोड़ा परेशान कर दिया था। इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों के बारे में बात करेंगे जिनसे संकेत मिलते हैं कि 2025 के Royal Rumble मैच में द बेस्ट इन द वर्ल्ड का साथ हेमन देंगे।#3 WWE Raw में पॉल हेमन ने सीएम पंक को लेकर कुछ नहीं कहा View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने Raw में खुलासा किया कि रोमन रेंस WWE 2K25 गेम के कवर स्टार हैं। इस दौरान उन्होंने रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले कुछ नामों को नोटिस किया। हेमन ने सैथ रॉलिंस का जिक्र भी किया और कहा कि ओटीसी सभी को बाहर कर विजेता बनेंगे। दिलचस्प बात ये है कि पूरे प्रोमो में उन्होंने सीएम पंक को लेकर कोई बयान नहीं दिया, जो रंबल मैच में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इससे ये संकेत मिलते हैं कि हेमन के मन में पंक के लिए पहले से कोमल जगह है। इस वजह से ही शायद हेमन ने पंक को लेकर कुछ नहीं कहा। अगर ऐसा नहीं है तो फिर पॉल ने सीएम का नाम भी लिया होता। इससे पता चलता है कि आगामी रंबल मैच में पंक का साथ हॉल ऑफ फेमर दे सकते हैं।#2 2025 के Royal Rumble मैच में WWE सुपरस्टार सीएम पंक कर सकते हैं फेवर का प्रयोगअपने कई प्रोमो सैगमेंट में पॉल हेमन के साथ फेवर का जिक्र सीएम पंक कर चुके हैं। उन्होंने आगामी रॉयल रंबल मैच में इसका इस्तेमाल करने के संकेत भी दिए हैं। हालांकि, पंक के बार-बार कहने के बावजूद ना तो पॉल ने इसे एक्नॉलेज किया है और ना ही फेवर का खुलासा किया है। ये चीज अभी भी रहस्य बनी हुई है।ये एक संकेत है कि पॉल हेमन कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि कहीं ना कहीं वो रंबल मैच में पंक का साथ देने वाले हैं। हो सकता है कि वो फेवर के चलते रोमन रेंस को धोखा देकर सीएम का साथ दें। कोई भी संभावना बन सकती है।#1 WWE दिग्गज पॉल हेमन ने ड्रू मैकइंटायर की बात का नहीं दिया जवाबWWE Raw में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने पॉल हेमन का सामना किया था। मैकइंटायर ने कहा कि पॉल अपने बॉय को रॉयल रंबल मैच के लिए उनकी तरफ से चेतावनी दे दें। हेमन ने कहा कि वो उनकी बात को रोमन रेंस तक पहुंचा देंगे। ड्रू ने इसके बाद कहा कि वो रेंस का नहीं, बल्कि सीएम पंक का जिक्र कर रहे हैं।मैकइंटायर की इस बात को सुनकर पॉल हेमन का अलग रिएक्शन आया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ये थोड़ा हैरान कर देने वाली चीज देखने को मिली। वो बिना कुछ कहे ही रिंग से बाहर चले गए। इससे संकेत मिलते हैं कि पंक का साथ रंबल मैच में हेमन दे सकते हैं। अगर वो अभी कोई बयान उन्हें लेकर देते तो शायद गड़बड़ हो सकती थी।