Jacob Fatu Next Step: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले एपिसोड में जेकब फाटू (Jacob Fatu) Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब इस मुकाबले के दौरान जिस तरह का एक्शन रिंग के बाहर हुआ था उसके चलते इस सप्ताह के एपिसोड में धमाल मचना तय है। जेकब फाटू के ऊपर सभी की नज़र होगी कि आखिर उनका अगला कदम क्या हो सकता है। इस कड़ी में आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन काम जो जेकब फाटू SmackDown में इस हफ्ते कर सकते हैं।#3 WWE SmackDown में जेकब फाटू आखिरकार सोलो सिकोआ के खिलाफ जाएंगे? View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू SmackDown के 14 फरवरी 2025 को हुए एपिसोड में जब ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच लड़ रहे थे तो उस समय सोलो सिकोआ भी रिंगसाइड आ गए थे। उन्होंने जिस तरह का काम किया उसके चलते जेकब का ध्यान भटक गया था। इसके चलते वह अपना मुकाबला हार गए थे। इससे नाराज होकर जेकब जून 2024 में अपने डेब्यू के बाद पहली बार सोलो के खिलाफ जा सकते हैं। इसके लिए वह पहले सिकोआ पर हमला कर सकते हैं और आखिरकार दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है। #2 WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करेंगे जेकब फाटू? View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड में सोलो सिकोआ के खिलाफ रिंग के बाहर एक्शन का हिस्सा थे। इसके ही चलते सोलो ने उन्हें स्पाइक मूव हिट करनी चाही थी जो गलती से टामा टोंगा को लग गई थी। जेकब का ध्यान इसके चलते ही मैच से दूर हो गया था। फाटू अपनी हार के लिए कोडी को जिम्मेदार मान सकते हैं। वह रोड्स को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber 2025 में चैलेंज कर सकते हैं। वैसे भी कोडी पहले ही जेकब को टाइटल मैच देने की बात कर चुके हैं तो यह मैच उस तरफ पहला कदम होगा।#1 WWE SmackDown में Elimination Chamber मैच में जगह बनाने की कोशिश करेंगे जेकब फाटू View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच पिछले हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले को प्रीस्ट ने जीता था। जेकब अपनी हार से बौखलाए हुए होने के कारण डेमियन को एक रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वह चाहे तो इसी समय या फिर मैच से पहले पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर हमला कर सकते हैं। फाटू अपने विरोधी को रीमैच में नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके बाद अपने सामने आने वाले हर विरोधी की हालत बिगाड़कर जेकब Elimination Chamber मैच में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं।