Backlash France 2024: WWE बैकलैश फ्रांस (Backlash France 2024) इवेंट काफी बेहतरीन रहा। इस शो में कई शानदार मैच देखने को मिले। WWE ने कुल 5 मैच बुक किए थे और इसमें से 4 चैंपियनशिप के लिए हुए। शो के दौरान एक बड़ा टाइटल चेंज हुआ और चौंकाने वाला डेब्यू भी देखने को मिला।
Backlash France 2024 के मैच कार्ड को देखकर फैंस को पहले ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। इन सभी चीज़ों के बावजूद कंपनी ने सभी को प्रभावित किया। शो के दौरान कुछ ऐसी चीज़ें भी देखने को मिली, जिन्हें सभी के द्वारा याद रखा जाएगा। इस आर्टिकल में हम Backlash France 2024 में हुई 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें फैंस हमेशा याद रखेंगे।
3- WWE Backlash France 2024 में कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स का क्लासिक चैंपियनशिप मैच
कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ने Backlash France 2024 को यादगार बनाने में अहम किरदार निभाया। दोनों ने अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच से फैंस को बहुत प्रभावित किया और कई शानदार मूव्स का उपयोग किया। कई फैंस के लिए यह ड्रीम मैच था क्योंकि कभी भी दोनों सिंगल्स मैच में आमने-सामने नहीं आए थे।
कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स को पर्याप्त समय दिया गया। यह मुकाबला 27 मिनट और 20 सेकेंड्स तक चला। मैच पूरी तरह क्लीन रहा और अंत भी इसी तरह से देखने को मिला। कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स पर क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करके जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा। दोनों का यह क्लासिक मैच फैंस को हमेशा ही याद रहने वाला है। बड़ी बात यह रही कि मैच में रोड्स ने सिर्फ एक ही बार फिनिशर इस्तेमाल किया और इसपर उन्हें जीत मिली। इसने भी दोनों के मैच को एक प्योर क्लासिक बनाया।
2- WWE में पहली बार जेड कार्गिल की चैंपियनशिप जीत
जेड कार्गिल ने जब पिछले साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तो फैंस के बीच उन्हें लेकर जबरदस्त हाइप थी। कार्गिल ने डेब्यू के बाद से लगातार अपनी ताकत द्वारा प्रभावित किया। इससे साबित हो गया कि वो इस बिजनेस में बहुत बड़ा नाम बनाने वाली हैं। उनका WWE में भविष्य काफी बढ़िया लगने लगा था। इसी वजह से जेड कार्गिल की पहली चैंपियनशिप जीत का काफी ज्यादा महत्व रहता।
Backlash France 2024 में पूर्व AEW सुपरस्टार आखिर चैंपियन बन गईं। उन्होंने बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर काबुकी वॉरियर्स को हराया। यह जेड की WWE में पहली चैंपियनशिप जीत साबित हुई। दूसरी ओर बियांका ब्लेयर अपने करियर में पहली बार विमेंस टैग चैंपियन बनने में कामयाब हुईं। साफ तौर पर दोनों के लिए यह इवेंट बेहतरीन रहा। जेड के आने वाले करियर में इस इवेंट में मिली जीत का बहुत महत्व रहने वाला है।
1- WWE Backlash France में फैंस का तगड़ा रिएक्शन
Backlash France 2024 का जब ऐलान हुआ था, तो किसी ने नहीं सोचा था कि फैंस का रिएक्शन तगड़ा रहेगा। WWE SmackDown का आखिरी एपिसोड भी फ्रांस में देखने को मिला था और इसके बाद सभी की प्रतिक्रिया देखने लायक रही। उन्होंने अपनी एनर्जी से ब्लू ब्रांड के शो को खास बनाया। Backlash में फैंस इससे भी ज्यादा एनर्जी में नज़र आए।
शो में सभी स्टार्स को अपनी एंट्रेंस पर फैंस का सपोर्ट मिला। इसके साथ ही लगातार मैच के दौरान सुपरस्टार्स को चीयर और बू मिली। इसी बीच फैंस ने सेलिब्रेशन सॉन्ग भी गए। रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के थीम सॉन्ग गाना भी रोचक चीज़ रही। हर कोई जनता है कि यूनाइटेड किंगडम का क्राउड जबरदस्त रहता है लेकिन फ्रांस के फैंस ने उन्हें Backlash France 2024 द्वारा आसानी से पीछे छोड़ दिया। इसी वजह से इवेंट यादगार बन पाया और हर कोई बहुत प्रभावित नज़र आया।