3 चीजें जो Roman Reigns की गैरमौजूदगी में असली Bloodline के सदस्य WWE में कर सकते हैं

Ujjaval
रोमन रेंस एक्शन से दूर रहने वाले हैं (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस एक्शन से दूर रहने वाले हैं (Photo: WWE.com)

OG Bloodline Can Do Roman Reigns Absence: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय चोटिल हैं और अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से दूर हैं। रोमन की यह हालत मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच से एलिमिनेट होने के बाद हुई थी। सैथ रॉलिंस ने उनपर दो तगड़े स्टॉम्प लगाए थे। अब रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में उनके फैक्शन असली ब्लडलाइन पर फैंस की नज़र है।

Ad

इस ग्रुप में जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन मौजूद हैं। तीनों अपनी अलग-अलग स्टोरीलाइन में हैं और अब एकमात्र ट्राइबल चीफ की गैरमौजूदगी में इन सभी पर फैंस की नज़र होगी। कुछ धमाकेदार चीजें तीनों ही करके फैंस को रेंस की कमी महसूस नहीं होने दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में असली ब्लडलाइन के सदस्य कर सकते हैं।

3- WWE सुपरस्टार जिमी उसो का लक्ष्य यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल हो सकता है

Ad

जिमी उसो अब सिंगल्स स्टार के रूप में आगे आने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते उसो को कार्मेलो हेज पर बड़ी जीत मिली। WWE ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में द्वारा जिमी उसो के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ फ्यूड के संकेत दे दिए थे। अब जिमी भी अपने भाई जे उसो की तरह सिंगल्स टाइटल को जीतने का लक्ष्य बना सकते हैं। वो SmackDown के अगले एपिसोड में नाकामुरा को धमकी देकर मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

जिमी उसो की इसके साथ ही जापान के दिग्गज स्टार के साथ दुश्मनी शुरू हो सकती है। यह एंगल फैंस को जरूर ही पसंद आएगा। एक और उनके जुड़वां भाई के पास वर्ल्ड टाइटल हासिल करने का मौका होगा, तो दूसरी ओर वो यूएस चैंपियनशिप जीतने का प्रयास कर सकते हैं। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में जिमी का लक्ष्य भी चैंपियनशिप की ओर जाना सबसे अच्छी चीज होगी।

2- WWE स्टार सैमी ज़ेन का अपने पूर्व दोस्त केविन ओवेंस से हो सकता है मैच

Ad

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस काफी अच्छे दोस्त रहे हैं लेकिन Raw के आखिरी एपिसोड में एक शॉकिंग चीज देखने को मिली। केविन ओवेंस ने आकर सैमी पर हमला किया और उन्हें पाइलड्राइवर दे दिया। सैमी जरूर एक या दो हफ्ते तक एक्शन से दूर हो सकते हैं। हालांकि, इसके बाद सैमी का रिटर्न हो सकता है और वो अपने पूर्व दोस्त से लड़ सकते हैं।

Elimination Chamber का आयोजन कनाडा में देखने को मिलेगा। इसी वजह से WWE वहां के दोनों स्टार्स सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को आमने-सामने ला सकता है। दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है और इसी वजह से वो अपने मैच को देखने लायक बना सकते हैं। रोमन की गैरमौजूदगी में उनके सबसे बड़े दुश्मनों में से एक केविन उनके फैक्शन के सदस्य सैमी से लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।

1- WWE सुपरस्टार जे उसो अपने WrestleMania विरोधी को चुन सकते हैं

Ad

जे उसो 2025 के मेंस Royal Rumble विजेता हैं। फैंस उन्हें जीतते हुए देखकर शॉक रह गए थे। उसो को Raw के आखिरी एपिसोड में फैंस से तगड़ा रिएक्शन मिला। इसके साथ ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने उन्हें कंफ्रंट किया। बता दें कि जे उसो अब SmackDown के अगले एपिसोड का हिस्सा बनेंगे और इसी बीच वो कोडी रोड्स को कंफ्रंट करने वाले हैं।

रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को वापस लेना चाहते हैं लेकिन वो अभी चोट के कारण बाहर हैं। इसी बीच जे उसो के पास इस टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका है। वो चाहे, तो रोड्स को WrestleManai 41 में विरोधी के रूप में चुन सकते हैं, या फिर गुंथर के साथ मैच को ऑफिशियल कर सकते हैं। रोमन की गैरमौजूदगी में उनके भाई के अगले कदम पर फैंस की नज़र होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications