3 बड़ी चीजें जो Randy Orton ने WWE में कभी हासिल नहीं की हैं

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का कंपनी में सफर अच्छा रहा है
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का कंपनी में सफर अच्छा रहा है

Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने कंपनी में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। एक 14 बार वर्ल्ड चैंपियन होने के नाते उनका करियर ऐसा है, जो उन्हें श्रेष्ठ लोगों के बीच में ले जाकर खड़ा कर देता है। इसके बावजूद ऐसी कई चीजें हैं, जो वह अब तक हासिल नहीं कर सके हैं।

यह नहीं कहा जा सकता है कि वह इन्हें अपने रिटायरमेंट से पहले प्राप्त कर पाएंगे, या नहीं लेकिन इन चीजों पर एक नजर तो डाली ही जा सकती है। आइए बिना समय गवाए जानते हैं उन 3 चीजों के बारे में जो इतने लंबे WWE करियर के बावजूद रैंडी ऑर्टन प्राप्त कर पाने में सफल नहीं हुए हैं।

3- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं रहे हैं

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन होने के साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे हैं। वह हर टाइटल की शान को बढ़ाते आए हैं लेकिन उन्होंने अब तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं किया है। यह ऐसा टाइटल है, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ एक मैच लड़ा है और उसमें भी उन्हें हार मिली है।

वह इस समय केविन ओवेंस के साथ एक टैग टीम का हिस्सा हैं। वह टैग टीम की तरह से काम कर रहे हैं और एकदम से ही तो वह टॉप चैंपियनशिप वाली स्टोरी का हिस्सा नहीं बन जाएंगे। जहां तक बात है, यूनिवर्सल चैंपियनशिप की, तो वह WWE चैंपियनशिप के साथ मिला दी गई है और इस समय कोडी रोड्स के पास है।

2- रैंडी ऑर्टन कभी भी WWE WrestleMania मेन इवेंट नहीं जीत पाए हैं

रैंडी ऑर्टन को WrestleMania में कई बार मुकाबला लड़ते हुए देखा गया है लेकिन वह इसके मेन इवेंट में सिर्फ दो बार ही नजर आए हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनका पहला मेन इवेंट WrestleMania 25 में ट्रिपल एच के साथ हुआ था, जिसमें इन्हें हार मिली थी। इनका दूसरा WrestleMania मेन इवेंट मुकाबला और भी शानदार था।

यह मेन इवेंट WrestleMania 30 में हुआ था, जहां पर वह बतिस्ता और डेनियल ब्रायन के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। इसे जीतने वाला सुपरस्टार नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाला था। इस मैच में भी उन्हें हार मिली थी। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या वह रिटायरमेंट से पहले WrestleMania मेन इवेंट जीत पाते हैं, या नहीं।

1- WWE में रैंडी ऑर्टन कभी King of the Ring नहीं बने हैं

रैंडी ऑर्टन सिर्फ WrestleMania मेन इवेंट जीतने में ही नाकामयाब नहीं रहे हैं, बल्कि वह King of the Ring भी नहीं जीत सके हैं। रैंडी अपने 24 साल के WWE करियर में इस कीर्तिमान को अपने नाम करने में असफल रहे हैं। वह 2006 में इस इवेंट के ओपनिंग मैच का हिस्सा थे, जहां उनका मुकाबला कर्ट एंगल से हुआ था और उन्हें हार मिली थी।

वह 2024 में होने वाले King of the Ring टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और यह बेहद अच्छी बात होगी, अगर वह इसे जीत जाते हैं। रैंडी यह जरूर चाहेंगे कि वह अपने करियर में इस कीर्तिमान को भी हासिल कर लें। इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उनका मुकाबला इस सप्ताह होने वाले SmackDown में एजे स्टाइल्स से होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications