रेसलमेनिया 36 काफी नजदीक आ चुका है और इस साल शो का बिल्ड अप और शो दोनों ही काफी अलग होने वाला है। अब जबकि, इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसके बावजूद भी डब्लू डब्लू ई(WWE) इस कठिन समय में भी अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए शो का आयोजन कर रही है।यह भी पढ़े: 7 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में बदलाव किया इस साल का रेसलमेनिया काफी अलग हैं क्योंकि इस बार यह शो न केवल परफॉरमेंस सेंटर में होने जा रहा है बल्कि इस बार शो में लाइव ऑडियंस भी मौजूद नहीं होंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो रेसलमेनिया 36 में जरुर होनी चाहिए और 3 चीजें जो नहीं होनी चाहिए।#3 जरुर होनी चाहिए- द फीन्ड, जॉन सीना को क्लीन तरीके से हराएWill history repeat itself at #WrestleMania 36? #WWE #SmackDown pic.twitter.com/hYxLCu6S60— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 19, 2020इस साल रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना का मुकाबला द फीन्ड से होने जा रहा है। आपको बता दें इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया 30 में मुकाबला हो चुका है जहां जॉन सीना ने ब्रे वायट को हराया था। द फीन्ड को गोल्डबर्ग के खिलाफ हारने के बाद काफी नुकसान हुआ था और इस वक़्त उन्हें एक बड़ी जीत के जरुरत है।अब जबकि, जॉन सीना एक पार्ट टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं इसलिए इस मैच में द फीन्ड द्वारा जॉन सीना को क्लीन तरीकें से जरुर हराया जाना चाहिए।#3 नहीं होनी चाहिए- गोल्डबर्ग द्वारा यूनिवर्सल चैंपियन रिटेन करनारोमन रेंस vs गोल्डबर्गरेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें गोल्डबर्ग द्वारा द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने से फैंस खुश नहीं थे। दूसरी तरफ रोमन रेंस काफी वक्त से वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से दूर थे और इस दौरांन उनके इन-रिंग स्किल्स & माइक कौशल में भी काफी सुधार आया है।इस मैच में जीतकर रोमन को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना जरुरी है और एक पार्ट टाइमर होने के नाते इस मैच में गोल्डबर्ग द्वारा उनका टाइटल रिटेन नहीं किया जाना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं