#1 वाइकिंग रेडर्स, रैंडी ऑर्टन की मदद करें
Ad
Ad
इस सप्ताह के रॉ के एपिसोड के अंदर मेन इवेंट मैच रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच हुआ और इस मैच को द वाइपर ने जीत लिया लेकिन इसके बाद ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने आकर ऑर्टन पर अटैक कर दिया। पूर्व WWE चैंपियन की मदद के लिए वाइकिंग रेडर्स भी आ गए थे।
कंपनी ने जिस प्रकार इस सैगमेंट को बुक किया है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में पूर्व चैंपियन की मदद के लिए वाइकिंग रेडर्स मौजूद रहेगी ताकि इन सभी रेसलर्स के बीच आने वाले पीपीवी में एक टैग टीम मैच देखने को मिल सके। रेसलमेनिया 35 में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ था और इस मैच को एजे स्टाइल्स ने जीत लिया था।
Edited by PANKAJ JOSHI