3 चीज़ें जो शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान में रहेंगी

The Shield has left a lasting impact on Raw

WWE ने हाल ही में सभी समय की सबसे शानदार टैग टीमों की एक लिस्ट जारी की, जिसमें द शील्ड को सबसे पहले स्थान पर रखा गया है। हमारे ख्याल से द शील्ड पहले स्थान पर होने के पूरे हकदार हैं। द शील्ड ने WWE में जितने शानदार मुकाबले दिए है शायद ही किसी टैग टीम ने दिए हों।

द शील्ड ऐसी टैग टीम रही है जिसे पूरे WWE यूनिवर्स ने पसंद किया है। हर बार जब द शील्ड रिंग में आती है तो एरीना में माहौल देखने लायक होता है। इस बीच रॉ के हाल ही में हुए एपिसोड में द शील्ड एक बार फिर टूट गई।

हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस जहां अपनी घातक बीमारी के बारे में जिक्र किया और WWE से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया। उसके तुरंत बाद ही डीन एम्ब्रोज़ ने हील बनकर सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया जिससे द शील्ड एक बार फिर टूट गई।

द शील्ड के WWE में रहने से कई चीजों को फायदा होता लेकिन अब-जब द शील्ड टूट गई है तो निश्चित रूप से इससे कई चीजों का नुकसान होगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन तीन चीजों पर जो द शील्ड के टूटने से नुकसान में रहेंगी।

रॉ टैग टीम टाइटल

Who will make the titles great again?

रॉ टैग टीम टाइटल की गिनती WWE के सबसे बड़े टाइटल में से एक के रूप में होती है। हाल ही सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। लेकिन इसके बाद बाद ही सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ अलग अलग हो गए।

अब सवाल यह उठता है कि दोनों सुपरस्टार्स टाइटल के लिए फिर से एक साथ आएंगे या फिर वह अपना टाइटल बिना मुकाबले के ही छोड़ देंगे। लेकिन हमारे ख्याल से इन सबके बीच रॉ टैग टीम टाइटल का काफी नुकसान हो रहा है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

डॉल्फ ज़िगलर

Will Ziggler play any role in McIntyre and Strowman's feud?

WWE में डॉल्फ ज़िगलर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से लेकर और यूएस टाइटल जीतने के रूप में कई अच्छी चीजें हुई तो जल्द ही टाइटल गंवा देने के रूप में कई बुरी चीजें भी देखने को मिली।

हाल ही में ज़िगलर टैग टीम के रूप में मैकइंटायर के साथ द शील्ड के कई शानदार मुकाबलों में शामिल हुए थे लेकिन अब द शील्ड के टूटने से अब ज़िगलर को बड़े मुकाबलों में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। इस बात की संभावना काफी कम है कि वह सिंगल्स के रूप में बड़े मुकाबले में शामिल हो।

ड्रू मैकइंटायर के साथ जब वह टैग टीम के रूप में शामिल थे तब ऐसा लग रहा था कि वह उन्हें रोस्टर में टॉप पर आने का मौका मिल गया है लेकिन द शील्ड के टूटने से ज़िगलर के हाथ से यह मौका चला गया। हमारे ख्याल से द शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान डॉल्फ ज़िगलर को होगा।

द शील्ड

Have we seen the last of the great faction?

जैसा कि हमने शुरू में ही इस बात का जिक्र किया था कि WWE ने द शील्ड को सभी समय की सबसे शानदार टैग टीम का दर्जा दिया है जिससे लगभग सभी फैंस सहमत होंगे। लेकिन इस बीच रोमन रेंस की बीमारी के चलते डीन एम्ब्रोज़ के पास हील बनने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।

डीन एम्ब्रोज़ ने हील बनकर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया जिससे द शील्ड टूट गई। यह दूसरी बार है जब द शील्ड टूटी है। इस बार शील्ड टूटने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे अब यह शायद ही हो कि WWE में द शील्ड की कभी वापसी हो।

क्योंकि अगर एक साल बाद भी तीनों सुपरस्टार्स अगर द शील्ड के रूप में एक साथ फिर आते हैं तो WWE के लिए एक स्टोरलीइन में शामिल करना काफी मुश्किल साबित होगा। हमारे ख्याल से इस बार द शील्ड के टूटने से द शील्ड को ही सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

लेखक: अली अकबर, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links