3 चीज़ें जो शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान में रहेंगी

The Shield has left a lasting impact on Raw

डॉल्फ ज़िगलर

Ad
Will Ziggler play any role in McIntyre and Strowman's feud?

WWE में डॉल्फ ज़िगलर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से लेकर और यूएस टाइटल जीतने के रूप में कई अच्छी चीजें हुई तो जल्द ही टाइटल गंवा देने के रूप में कई बुरी चीजें भी देखने को मिली।

Ad

हाल ही में ज़िगलर टैग टीम के रूप में मैकइंटायर के साथ द शील्ड के कई शानदार मुकाबलों में शामिल हुए थे लेकिन अब द शील्ड के टूटने से अब ज़िगलर को बड़े मुकाबलों में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। इस बात की संभावना काफी कम है कि वह सिंगल्स के रूप में बड़े मुकाबले में शामिल हो।

ड्रू मैकइंटायर के साथ जब वह टैग टीम के रूप में शामिल थे तब ऐसा लग रहा था कि वह उन्हें रोस्टर में टॉप पर आने का मौका मिल गया है लेकिन द शील्ड के टूटने से ज़िगलर के हाथ से यह मौका चला गया। हमारे ख्याल से द शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान डॉल्फ ज़िगलर को होगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications