3 चीज़ें जो शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान में रहेंगी

The Shield has left a lasting impact on Raw

द शील्ड

Ad
Have we seen the last of the great faction?

जैसा कि हमने शुरू में ही इस बात का जिक्र किया था कि WWE ने द शील्ड को सभी समय की सबसे शानदार टैग टीम का दर्जा दिया है जिससे लगभग सभी फैंस सहमत होंगे। लेकिन इस बीच रोमन रेंस की बीमारी के चलते डीन एम्ब्रोज़ के पास हील बनने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।

Ad

डीन एम्ब्रोज़ ने हील बनकर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया जिससे द शील्ड टूट गई। यह दूसरी बार है जब द शील्ड टूटी है। इस बार शील्ड टूटने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे अब यह शायद ही हो कि WWE में द शील्ड की कभी वापसी हो।

क्योंकि अगर एक साल बाद भी तीनों सुपरस्टार्स अगर द शील्ड के रूप में एक साथ फिर आते हैं तो WWE के लिए एक स्टोरलीइन में शामिल करना काफी मुश्किल साबित होगा। हमारे ख्याल से इस बार द शील्ड के टूटने से द शील्ड को ही सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

लेखक: अली अकबर, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications