3 जबरदस्त चीज़ें जिनके लिए WWE Elimination Chamber 2024 इवेंट को फैंस द्वारा याद रखा जाएगा

Ujjaval
WWE Elimination Chamber 2024 काफी बढ़िया रहा
WWE Elimination Chamber 2024 काफी बढ़िया रहा

Elimination Chamber 2024: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) इवेंट का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला था। यह इवेंट काफी शानदार रहा। फैंस को यह शो काफी ज्यादा पसंद आया। कंपनी द्वारा शो में दो Elimination Chamber मैच बुक किए गए और दो टाइटल मैच भी देखने को मिले।

WWE ने इस इवेंट को अपनी ओर से बढ़िया बनाने की पूरी कोशिश की। शो में कुछ ऐसी चीज़ें हुई, जो फैंस को सालों तक याद रहने वाली है। इस आर्टिकल में हम तीन चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जिनके चलते Elimination Chamber 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट को फैंस द्वारा याद रखा जाएगा।

3- विमेंस WWE Elimination Chamber 2024 मैच

WWE द्वारा विमेंस Elimination Chamber मैच को इवेंट की शुरुआत में बुक किया गया। इसमें बैकी लिंच, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी ने हिस्सा लिया था। मैच में सभी टॉप स्टार्स मौजूद थीं और उन्होंने मिलकर मुकाबले को अच्छा बनाया। यह मैच शुरू से लेकर अंत तक कई अच्छे स्पॉट्स से भरा था।

मैच में जल्दी एलिमिनेट होने के बावजूद नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन को कमजोर नहीं दिखाया गया। राकेल रॉड्रिगेज़ ने भी अपनी ताकत का बढ़िया उपयोग किया। अंत में अचानक लिव ने बियांका ब्लेयर को एलिमिनेट किया और फिर बैकी लिंच ने मैनहैंडल स्लैम लगाकर मॉर्गन को पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच का अंत भी काफी रोचक रहा। इस मैच को जरूर लंबे समय तक याद रखा जाने वाला है।

2- मेंस WWE Elimination Chamber मैच का अंत

मेन इवेंट मैच से पहले मेंस Elimination Chamber का आयोजन किया गया था। ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, लोगन पॉल, एलए नाइट और केविन ओवेंस ने इसमें हिस्सा लिया। मैच की शुरुआत धीमी रही लेकिन अंतिम कुछ मिनट्स काफी रोचक साबित हुए। एजे स्टाइल्स के दखल के चलते एलए नाइट एलिमिनेट हो गए।

बाद में रैंडी ऑर्टन ने अचानक लोगन पर RKO लगाकर चौंकाया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। अंत में लोगन के ऑर्टन पर हमले के कारण ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली। इस मैच द्वारा ड्रू को आखिर WrestleMania में टाइटल मैच मिला, वहीं रैंडी ऑर्टन भी कमजोर नज़र नहीं आए। इसके अलावा लोगन पॉल ने खुद को टॉप हील के रूप में स्थापित किया। मेंस चैंबर मैच का अंत कुछ इस तरह रहा कि तीनों ही रेसलर्स को इससे फायदा हुआ।

1- WWE फैंस का Rhea Ripley को सपोर्ट करना और उनकी जीत होना

Elimination Chamber 2024 ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। इसी के चलते अपने देश की सुपरस्टार रिया रिप्ली को अटेंडेंस में मौजूद फैंस का पूरा सपोर्ट मिला। एंट्री से लेकर मैच के अंत तक लगातार फैंस रिया के का साथ देते रहे। बीच में उनके नाम की लगातार चैंट्स लगी। नाया जैक्स को फैंस की बू का सामना करना पड़ा।

अंत में जिस तरह रिया रिप्ली ने जीत दर्ज की और फैंस ने उन्हें चीयर किया, उससे यह पल यादगार बन गया। मैच के बाद जजमेंट डे की सदस्य के लिए फैंस ने तालियां बजाई और उनकी खूब सराहना की। रिप्ली ने अपने परिवार और फैंस के साथ शानदार जीत का जश्न मनाया। इस चीज़ के लिए Elimination Chamber इवेंट को जरूर याद रखा जाएगा।

Quick Links