3 चीजें जो WWE को सर्वाइवर सीरीज से पहले जरूर करनी चाहिए और 3 जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

क्या सही रहेगा?
क्या सही रहेगा?

#2 करना चाहिए: सर्वाइवर सीरीज से पहले कई नई टीम्स को बनाना

टीम्स से मिलेगा सबको फायदा
टीम्स से मिलेगा सबको फायदा

अगर कोई रेसलर अकेला लड़ रहा होता है तो वो सिर्फ खुद के करियर और किरदार को फायदा पंहुचा रहा होता है। एक टीम के तौर पर कई रेसलर्स के साथ मौके पा रहे होते हैं। सर्वाइवर सीरीज का थीम हमेशा से रॉ बनाम स्मैकडाउन रहा है और हमने इसकी वजह से कई बेहतरीन मैच देखे हैं। क्या हो अगर इसी कड़ी में कई टीम्स भी इसका हिस्सा बनें? इसकी वजह से टैग टीम डिवीजन को फायदा होगा और ये एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: WWE के फेमस सुपरस्टार्स ने पहली बार अपना फिनिशर कब, कहां और किस पर लगाया?

#2 नहीं करना चाहिए: एजे स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हार जाएं

ये हार महंगी पड़ सकती है
ये हार महंगी पड़ सकती है

इस समय अगर कोई एक हील के तौर पर रॉ में सबसे अच्छा है तो वो एजे स्टाइल्स ही हैं। ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो आगे जाकर अपना टाइटल हारें लेकिन सर्वाइवर सीरीज तक तो ऐसा नहीं होना चाहिए।

Quick Links