3 चीज़ें जो WWE को Bron Breakker को अगला Brock Lesnar बनाने के लिए करनी चाहिए 

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉक लैसनर
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) का मेन रोस्टर डेब्यू हो चुका है। उन्होंने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में अपने पहले मैच में डान्टे चेन (Dante Chen) को आसानी से हरा दिया था। मेन रोस्टर डेब्यू के साथ ही ब्रॉन को अगले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के रूप में देखा जाने लगा है।

रिपोर्ट्स की माने तो WWE भी ब्रेकर को लैसनर के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रही है। हालांकि, कंपनी के लिए पूर्व NXT चैंपियन को अगला बीस्ट इंकार्नेट बनाना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को Bron Breakker को अगला Brock Lesnar बनाने के लिए करनी चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार Bron Breakker को लगातार डॉमिनेंट जीत देना

ब्रॉक लैसनर को अपने WWE करियर के शुरूआत से ही काफी ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था। बता दें, ब्रॉक अपने मेन रोस्टर करियर की शुरूआत होने के बाद द अंडरटेकर, द रॉक, मार्क हेनरी जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराते हुए दिखाई दिए थे। इस वजह से फैंस के मन में उनकी डॉमिनेंट सुपरस्टार की छवि बन गई थी।

लैसनर अपने पूरे WWE करियर के दौरान खतरनाक रेसलर बने रहे और काफी कम सुपरस्टार उनपर दबदबा बनाने में कामयाब हो पाए। अगर WWE को ब्रॉन ब्रेकर को अगला ब्रॉक लैसनर बनाना है तो उन्हें बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ लगातार डॉमिनेंट जीत देनी होगी। कंपनी ने भी ब्रॉन को डान्टे चेन के खिलाफ लगभग 1 मिनट में जीत के लिए बुक करके यह संकेत दिए हैं कि उन्हें खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाने वाला है।

2- WWE सुपरस्टार Bron Breakker को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में देरी नहीं करना

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में WWE में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2002 में ही SummerSlam इवेंट में द रॉक को हराते हुए WWE में अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। इस जीत के साथ ही लैसनर ने खुद को अगले बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर लिया था। चूंकि, WWE ब्रॉन ब्रेकर को अगले ब्रॉक लैसनर के रूप में देख रही है।

यही कारण है कि कंपनी को ब्रॉन को आने वाले कुछ महीनों में वर्ल्ड चैंपियन बना देना चाहिए। ब्रेकर के वर्ल्ड चैंपियन बनने की स्थिति में ना केवल वो काफी लाइमलाइट में आ जाएंगे बल्कि उन्हें WWE में मौजूद बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ लगातार फिउड करने का मौका मिल पाएगा। इस दौरान ब्रॉन के पास यह साबित करने का मौका होगा कि क्यों WWE उन्हें अगले ब्रॉक लैसनर के रूप में देख रही है।

1- WWE में Bron Breakker को Brock Lesnar की तरह Paul Heyman गाय बनाना

पॉल हेमन मौजूदा समय में रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल हैं। हेमन अपने WWE करियर के दौरान ज्यादातर समय ब्रॉक लैसनर के मैनेजर के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। पॉल WWE में ब्रॉक के करियर की शुरूआत से ही उनके साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने लैसनर को युवा रेसलर से बीस्ट इंकार्नेट बनते हुए काफी करीब से देखा था।

यही कारण है कि अगर ब्रॉन ब्रेकर को पॉल हेमन गाय बनाया जाता है तो वो उन्हें अगला ब्रॉक लैसनर बनाने में मदद कर सकते हैं। बता दें, ब्रॉन के SmackDown में डेब्यू के बाद उनका कुछ मौकों पर बैकस्टेज हेमन से सामना हो चुका है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि पॉल भविष्य में ब्रेकर के मैनेजर बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications