Things Should Do Make Cody Rhodes vs Gunther Match Interesting: WWE Crown Jewel 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सऊदी अरब में होने वाले इस इवेंट का आयोजन 2 नवंबर को होगा। फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। शो में कोडी रोड्स और गुंथर (Gunther) के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच नॉर्मल मैच होगा तो फिर शायद ही फैंस ज्यादा दिलचस्पी लेंगे। इस कारण से मैच में बदलाव करने का मतलब बनता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों की बात करेंगे जो कोडी रोड्स vs गुंथर मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए करनी चाहिए।
#3 WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स vs गुंथर मैच में खतरनाक शर्त जोड़नी चाहिए
कोडी रोड्स और गुंथर के बीच मुकाबला सिंपल रहेगा तो फिर मजा नहीं आएगा। हालांकि, दोनों स्टार्स एक अच्छा मैच देने में सक्षम हैं। इन दोनों की दुश्मनी को तगड़ी बनाने के लिए मुकाबले में कोई शर्त जोड़नी चाहिए।
शर्त रहेगी तो फिर बेहतर मैच देखने को मिलेगा। सबसे बड़ी बात है कि फैंस की उत्सुकता बढ़ जाएगी। कंपनी को भी फायदा होगा। अगर मुकाबला साधारण रहा तो फिर दोनों टॉप सुपरस्टार्स की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है।
#2 WWE Crown Jewel में होने वाले मैच में किसी की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए
कोडी रोड्स का मैच भले ही गुंथर के साथ है लेकिन उनके दुश्मनों की कमी नहीं है। हाल ही में केविन ओवेंस ने उनके ऊपर हील टर्न लिया था। वो राइवलरी आगे बढ़ाने के लिए चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में दखल दे सकते हैं। कोडी के ऊपर केविन हमला कर सकते हैं।
इसके अलावा सैमी ज़ेन भी गुंथर के ऊपर अटैक कर सकते हैं। गुंथर की मदद के लिए लुडविग काइजर आ सकते हैं। मुकाबले में ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए। किसी ने भी दखलअंदाजी की तो फिर मामला खराब हो जाएगा। कंपनी को इस चीज पर ध्यान देना चाहिए।
#1 WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स vs गुंथर मैच का कंट्रोवर्सियल एंड नहीं होना चाहिए
King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में गुंथर ने रैंडी ऑर्टन को हराया था। मुकाबले का कंट्रोवर्सियल एंड हुआ था। फैंस का इसके बाद गुस्सा देखने को मिला था। इस तरह की चीजें WWE Crown Jewel में नहीं होनी चाहिए।
कोडी रोड्स और गुंथर अपने-अपने ब्रांड के टॉप चैंपियन हैं। WWE द्वारा दोनों सुपरस्टार्स को प्रोटेक्ट किया जा सकता है। इस वजह से कंट्रोवर्सियल एंड की प्लानिंग भी हो सकती है। ऐसा करने के बारे में WWE ने बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए। मैच का अंत शानदार अंदाज में होगा तो सभी को खुशी होगी।