3 बड़ी चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Smackdown में इशारों-इशारों में बताई

ब्रॉक लैसनर बने WWE चैंपियन
ब्रॉक लैसनर बने WWE चैंपियन

इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) ने स्मैकडाउन के एक शानदार शो की बुकिंग की। फॉक्स पर स्मैकडाउन का यह पहला एपिसोड था जिसको देखते हुए कंपनी ने बड़े फैसले लिए। शो में द रॉक की वापसी और ब्रॉक लैसनर का 5 सेकेंड्स में WWE चैंपियन बनना शो की सबसे बड़ी बात थी।

ये भी पढ़ें: WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 4 अक्टूबर, 2019

इसके अलावा सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, शेन मैकमैहन और द फीन्ड भी इस यादगार शो का हिस्सा बने। इन सारी चीजों के अलावा शो में सबसे UFC सुपरस्टार का डेब्यू सबसे चौंकाने वाली बात रही। लैसनर के WWE टाइटल जीतने के बाद UFC स्टार केन वैलासकेज़ ने एंट्री की।

इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुए मुकाबलों और सैगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को कई धमाकेदार चीजें देखने को मिलने वाली हैं। कंपनी ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन बड़ी चीजों पर जो WWE ने स्मैकडाउन में इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता दी।

द रॉक केवल बैकी लिंच के साथ काम करना चाहते हैं

द रॉक, बैरन कॉर्बिन और बैकी लिंच
द रॉक, बैरन कॉर्बिन और बैकी लिंच

हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा के जर्नलिस्ट टॉम ने यह जानकारी दी थी कि द रॉक इस हफ्ते स्मैकडाउन में बैकी लिंच के साथ रिंग शेयर न करके निराश होने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि WWE ने अपने प्लान में बदलाव करते हुए बैकी और द रॉक को साथ में लाने का प्लान बनाया है।

बैकी लिंच अब तक कई बड़े दिग्गजों के साथ रिंग शेयर की है और अब द रॉक का नाम भी उनकी लिस्ट में शामिल हो गया है। बैकी लिंच का द रॉक के साथ इस बात का संकेत हैं कि द रॉक सिर्फ उन्हीं के साथ काम करना चाहते थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम टायरन फ्यूरी के बीच मुकाबला होने वाला है

Is it happening?!

स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो में हैवी मशीनरी, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़ की जोड़ी का मुकाबला रॉबर्ट रूड, डॉल्फ जिगलर, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। वैसे तो यह मुकाबला बेहद शानदार था लेकिन इस दौरान एक ऐसी चीज हुई जिसने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो Fast and Furious में काम कर चुके हैं और जो काम करने वाले हैं

मुकाबले के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग साइड में बैठे ब्रिटिश हैवीवेट प्रोफेशेनल बॉक्सर टायसन फ्यूरी से उलझ पड़े। टायसन फ्यूरी ने गुस्से में स्ट्रोमैन पर अटैक करने की भी कोशिश की लेकिन गार्ड्स ने रोक लिया और एरीना से बाहर कर दिया। आने वाले कुछ हफ्तों में हमें स्ट्रोमैन बनाम टायसन के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज़, लेकिन कब?

केन वैलासकेज़
केन वैलासकेज़

ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। उन्होंने 5 सेकेंड्स में ही टाइटल अपने नाम कर लिया। टाइटल जीतने के बाद जब लैसनर अपनी जीत का जश्न मना रहे थे तभी UFC फाइटर रह चुके केन वैलासकेज़ ने एंट्री की।

केन को देखकर हर एक फैन हैरान रह गए। केन ने आते ही ब्रॉक लैसनर पर अटैक किया। इसके बाद लैसनर डर के मारे रिंग से भाग गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केन और ब्रॉक की पुरानी दुश्मनी रह चुकी है। ऐसे में अब जब केन WWE का हिस्सा बन चुके हैं तो फैंस को आने वाले समय में केन बनाम ब्रॉक का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now