जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए कई जबरदस्त मैच लड़े हैं और काफी मौकों पर उन्हें जीत भी मिली हैं। जॉन सीना ने WWE के कई सारे पीपीवी में मेन इवेंट किया है। इस दौरान बैकलैश (Backlash) भी एक ऐसा ही पीपीवी है जहां जॉन सीना ने ढेरों मैच लड़े हैं।जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई मेन इवेंट किये हैं और इस दौरान कुछ मौकों पर उनकी हार हुई है जबकि कई बार उन्होंने एक बड़ी जीत भी हासिल की है। Backlash काफी समय से चर्चा का विषय है क्योंकि ये WWE का अगला इवेंट है। जॉन सीना ने इस इवेंट में जबरदस्त काम किया हुआ है।Watching Brock Lesner vs John Cena from 2003 Backlash #WWENetwork #SummerSlam pic.twitter.com/4H9S6Aixe2— Simply Super Dave (@SimplySuperDave) August 12, 2014ये भी पढ़ें:- WWE Backlash में रोमन रेंस ने मचाया था जबरदस्त बवाल, 128 किलो के दिग्गज को दी थी करारी हारउन्होंने कई चैंपियनशिप मैच लड़े हैं। इस दौरान उन्होंने Backlash के दौरान कई बार हार मिली हैं जबकि उन्होंने जीत भी दर्ज की हुई है। ऐसे में जॉन सीना के लिए Backlash चर्चा का विषय माना जाएगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Backlash के 3 मैचों के बारे में बात करेंगे जहां जॉन सीना की हार देखने को मिली वहीं दो बार उनकी जीत हुई।3- हार हुई थी: WWE Backlash 2003ब्रॉक लैसनर ने आते ही WWE में बड़ा नाम बना लिया था। इस दौरान जॉन सीना भी धीरे-धीरे आगे आ रहे थे। Backlash 2003 में जॉन सीना को अपने शुरुआती करियर में एक बड़ा मौका मिल गया। इस दौरान उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मौका मिल गया।ये भी पढ़ें:- Backlash में WWE के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच हुआ खतरनाक मैच, जॉन सीना को मिली थी अजीबोगरीब तरीके से जीतदोनों का मैच अच्छा साबित हुआ। इस मैच में जॉन सीना की जीत के चांस काफी कम थे क्योंकि लैसनर को हराना आसान काम नहीं था। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और यहां ब्रॉक लैसनर ने एक अहम जीत हासिल की और अपने WWE टाइटल को रिटेन किया। खैर, ये मुकाबला 15 मिनट तक चला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।