लाना और बॉबी लैश्ले के बीच एक अफेयर और शादी से जुड़़ी कहानी इस समय टीवी पर दिखाई जा रही है। इस कहानी के अलावा भी कंपनी ने कई अन्य बार लाना को ऐसी कहानियों का हिस्सा बनाया है जहां उन्हें काफी निगेटिव किरदार करने पड़े हैं। इनमें रेसलिंग से ज्यादा सिर्फ कहानियां थीं जिन्हें कभी भी फैंस से अच्छा समर्थन नहीं मिला या फिर उन्हें वो मौके नहीं मिले कि वो रेसलिंग रिंग में अपने हुनर का प्रदर्शन कर सके।लाना को रैविशिंग रशियन के तौर पर दर्शाया गया जबकि उनके असली जीवनसाथी रुसेव को बुल्गारियन ब्रूट के तौर पर दिखाया गया, जिन्होंने आते ही रशियन अंदाज में बात करनी शुरू की, और वो शुरुआत में अपराजित रहे। वो इस दौरान यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने जिनके टाइटल रेन को जॉन सीना ने रेसलमेनिया 31 में खत्म कर दिया। इसके बाद उनके करियर में एक दौर आया जब उनका किरदार खराब होने लगा और फिर रुसेव डे के साथ वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए।इस दौरान भी लाना को सिर्फ वही किरदार दिए गए जिनमें उनकी खूबसूरती को दर्शाया गया जबकि रिंग में उनके टैलेंट के बारे में किसी ने बात नहीं की। ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble: 3 बड़ी चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकती हैइस आर्टिकल में हम आपको उन तीन पलों के बारे में बताने वाले हैं जब उनके किरदार को एक अफेयर वाले एंगल के साथ दिखाया गया।#3 लिव मॉर्गन-लानाpic.twitter.com/dpTArD04K3— LIV Morgan (@YaOnlyLivvOnce) January 5, 2020लिव मॉर्गन ने 30 दिसंबर वाले रॉ में आकर सबको हैरान कर दिया था। एक लंबे समय से रिंग से दूर लिव ने जब वापसी की उस समय रिंग में बॉबी लैश्ले और लाना की शादी से जुड़ा सैगमेंट हो रहा था। सबको ये लगा कि वो बॉबी पर सवाल उठाएंगी लेकिन उन्होंने लाना पर सवाल खड़े कर दिए जिसकी वजह से फैंस काफी हैरान हो गए थे। उन्होंने इससे जुड़़े फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए जिसकी वजह से इस कहानी को और बल मिला। फैंस अब ये देखने को बेताब हैं कि ये दोनों अपनी कहानी को किस तरह आगे बढ़ाती हैं।