Times Roman Reigns WrestleMania Win Shocked: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में अब तक रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 12 मैच लड़े हैं। इसमें से सिर्फ तीन में उनकी हार हुई है और 9 में उनका पलड़ा भारी रहा है। कुछ ऐसे मैच रहे हैं, जहां उनकी जीत लगभग तय लग रही थी। कुछ मौकों पर लगा था कि रोमन WrestleMania में हार जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने जीतकर चौंका दिया। इस आर्टिकल में हम 3 मौकों के बारे में बात करेंगे, जब रोमन रेंस ने WrestleMania में जीत दर्ज करके फैंस को चौंका दिया था।
3- WWE WrestleMania 29 में रोमन रेंस का दिग्गजों पर जीत दर्ज करना
रोमन रेंस का पहला WrestleMania मैच फैंस को शायद याद नहीं होगा। बता दें कि उन्होंने WrestleMania 29 में द शील्ड के सदस्य के रूप में कदम रखा था। यह इस ग्रुप का पहला मेनिया मुकाबला था और उनके सामने तीन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मौजूद थे। उनका सामना सिक्स मैन टैग टीम मैच में शेमस, रैंडी ऑर्टन और बिग शो से देखने को मिला था। यह तीनों ही WrestleMania में लड़ने का अनुभव रख चुके थे। रैंडी और बिग शो ने तो साल के सबसे बड़े शो को मेन इवेंट भी किया था।
तीनों ही बड़े स्टार्स के सामने शील्ड मौजूद था। शील्ड WrestleMania से पहले पूरी तरह डॉमिनेट करते हुए आ रहा था लेकिन बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस जैसे बड़े स्टार्स को हराना मुश्किल चैलेंज था। इन सभी चीजों के बावजूद बिग शो और रैंडी ऑर्टन के तालमेल की कमी ने शील्ड के लिए चीजें आसान कर दी। रोमन और उनके साथियों को पहले ही WrestleMania में जीत मिल गई। शील्ड की जीत पर किसी को संदेह नहीं था लेकिन तीनों दिग्गजों का इस तरह से हारना फैंस को हैरान कर गया।
2- WWE WrestleMania 33 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हरा दिया था
WrestleMania 33 में रोमन रेंस के करियर के सबसे महत्वपूर्ण मैच में से एक आया। उनका सामना द अंडरटेकर से देखने को मिला। दोनों के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ। अंडरटेकर इस मुकाबले से पहले तक WrestleMania में काफी जीत हासिल कर चुके थे और सिर्फ ब्रॉक लैसनर ने उन्हें पराजित किया था। फैंस को ब्रॉक का दिग्गज को हराना पसंद नहीं आया था। इसी वजह से लगा था कि WWE अब शायद टेकर को WrestleMania में हारने के लिए बुक नहीं करेगा।
रोमन रेंस ने WrestleMania 33 में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंडरटेकर को बड़े इवेंट में उनकी दूसरी हार थमा दी। दिग्गज को हराना आसान नहीं है और इसी वजह से रोमन रेंस ने जब उन्हें हराया, तो फैंस एकदम चौंक गए। इसके बाद रोमन को काफी बू का सामना भी करना पड़ा। खैर, उन्हें दिग्गज की जीत से करियर में बहुत ज्यादा फायदा हुआ।
1- WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस का जीतना एकदम शॉकिंग था
कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 द्वारा WWE में वापसी की थी और फैंस को खुश कर दिया था। रोड्स ने आते से बता दिया था कि वो अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं और वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। फैंस को भी अमेरिकन नाईटमेयर का पूरा तरह से सपोर्ट मिला। उन्होंने Royal Rumble मैच जीता और WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।
कोडी रोड्स की इस मैच में जीत की उम्मीद लगाई जा रही थी। मैच में उसोज़ ने दखल दिया लेकिन कोडी रोड्स के उस समय के दोस्त केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने उन्हें संभाला। इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर की जीत लगभग पक्की लग रही थी। हालांकि, सोलो सिकोआ ने उनपर समोअन स्पाइक लगा दिया और रोमन रेंस ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की। रोमन की इस जीत ने फैंस को हैरानी में डाल दिया था। WrestleMania XL में आखिर कोडी का सपना पूरा हुआ था।