Roman Reigns WrestleMania Main Event Loss: रेसलमेनिया (WWE WrestleMania) में पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस (Roman Reigns) का दबदबा देखने को मिला है। एकमात्र ट्राइबल चीफ ने पिछले 10 सालों में 9 बार शो ऑफ द शोज़ को मेन इवेंट किया और इस बीच वो कई बड़े-बड़े रेसलर्स को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोमन रेंस का सामना इस शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, ऐज, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, डेनियल ब्रायन, ट्रिपल एच जैसे धुरंधर से हो चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से सिर्फ तीन ही रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने हेड ऑफ द टेबल को मात दी हुई है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन्हें सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE WrestleMania के मेन इवेंट में रोमन रेंस को कौन-कौन से रेसलर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है?
-) WrestleMania 31: रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हो रहा था। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करते हुए इसे ट्रिपल थ्रेट बनाया और अंत में रेंस को पिन करते हुए यह टाइटल अपने नाम किया था। मेनिया के मेन इवेंट में रोमन की यह पहली हार थी।
-) WrestleMania 34: ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस ने चैलेंज किया था। इस मैच में रेंस ने बीस्ट को टक्कर देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में बिग डॉग के हाथ निराशा ही लगी। ब्रॉक ने आखिरकार उन्हें पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। यह रोमन रेंस की मेनिया के मेन इवेंट में दूसरी हार थी।
-) WrestleMania 40, नाईट 2: रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच पिछले साल WrestleMania के नाईट 2 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में जे उसो, जिमी उसो, जॉन सीना, द रॉक, सोलो सिकोआ, सैथ रॉलिंस और द अंडरटेकर जैसे स्टार्स का दखल देखने को मिला। अंत में अमेरिकन नाईटमेयर ने रोमन रेंस को पिन करते हुए उनकी 1316 दिनों की बादशाहत का अंत किया था। इसी के साथ वो रेंस को मेगा इवेंट में हराने वाले तीसरे रेसलर बने थे।