प्रो रेसलिंग की किताब में इतने तरह के मैच हैं, जिनमें से आधों के बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा। केज मैच से लेकर, 60-मिनट आयरन मैन और आई-क्विट जैसे मुकाबले WWE में भी नियमित रूप से होते आए हैं। इन्हीं में से एक बरीड अलाइव मैच भी है।अक्सर इस तरह के मैचों से अंडरटेकर से ही जोड़ा जाता रहा है, क्योंकि WWE के लगभग सभी बरीड अलाइव मैचों में द डेड मैन शामिल रहे हैं। इस तरह के मैच में एक रेसलर को अपने प्रतिद्वंदी को 6 फुट गहरे गड्ढे में धकेलकर उसे जिंदा दफ़नाना होता है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अंडरटेकर के खिलाफ Wrestlemania में जीत मिलनी चाहिए थीजो अपने विरोधी रेसलर को जिंदा दफ़नाने में सफल रहा, उसे ही विजेता घोषित किया जाता है। अंडरटेकर ने अपने 30 साल लंबे WWE करियर में कई बार इस तरह के मैचों में हिस्सा लिया। इसलिए आइए जानते हैं उन 3 मौकों के बारे में जब अंडरटेकर को जिंदा जमीन में दफ़ना दिया गया था।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में अंडरटेकर के 5 सबसे बेकार मैचविंस मैकमैहन ने अंडरटेकर को दफ़नाया - WWE Survivor Series 2003WWE Greatest Matches, No35! Vince McMahon Vs The Undertaker, Survivor Series 2003. #WWENetwork #WWE2K15 #WWE pic.twitter.com/OLHepB4iqi— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) October 6, 2014साल 2003 के आखिरी कुछ महीनों में अंडरटेकर की ब्रॉक लैसनर से दुश्मनी शुरू हुई, इस बीच No Mercy पीपीवी में इनके बीच धमाकेदार मुकाबला भी हुआ। इस मैच में विंस मैकमैहन ने दखल देकर लैसनर को जीतने में मदद की। इसी कारण Survivor Series में विंस vs अंडरटेकर मैच को बुक किया गया।WWE के चेयरमैन और द डेड मैन के बीच इस बरीड अलाइव मैच में खूनी संघर्ष हुआ और विंस का चेहरे खून से लथपथ हो चुका था। साथ ही मैच में केन ने भी दखल देकर सभी को चौंका दिया था, जिन्होंने आते ही अंडरटेकर पर बुरी तरह से हमला करना शुरू कर दिया।Kane shocks the world by helping Vince McMahon bury his brother The Undertaker alive at Survivor Series 2003! pic.twitter.com/ElNRu1qNDC— WrestlingMemories (@WrestleMemories) November 1, 2014केन ने गड्ढे से विंस मैकमैहन को बाहर निकाला, अंडरटेकर को अंदर धकेला और अगले ही पल विंस को विजेता घोषित कर दिया गया। उसके बाद द डेड मैन कई महीनों के लिए WWE से बाहर भी रहे, वहीं केन खुद की छाती चौड़ी करते हुए कहते रहे कि अंडरटेकर अब मर चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे आइकॉनिक एंट्रेंसWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।