WWE के इतिहास में ऐसी कई चीजें हुई हैं, जिन्हें भुला पाना लगभग असंभव है। मोंट्रियल स्क्रूजॉब और कर्टेन कॉल जैसी घटनाएं घटित होने के साथ ही अमर हो गई थीं और उन्हें प्रो रेसलिंग इतिहास से कभी मिटाया नहीं जा सकेगा। अंडरटेकर (Undertaker) की रेसलमेनिया (Wrestlemania) स्ट्रीक को भी शायद कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
अंडरटेकर ने WWE में 30 साल गुजारे, लेकिन मौजूदा सुपरस्टार्स के लिए ऐसा करना संभव नहीं है। 1990 के दशक के मुकाबले आज प्रो रेसलिंग में कम्पटीशन का स्तर बढ़ चुका है। खैर द डेड मैन Wrestlemania सफर की शुरुआत 1991 में जिमी स्नूका पर आई जीत के साथ हुई।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा लड़े गए Wrestlemania के 3 सबसे खराब मैच
तबसे अंडरटेकर अपने करियर में 27 Wrestlemania मैचों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें 25 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम अंडरटेकर के ऐतिहासिक सफर को याद करते हुए उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्हें Wrestlemania में अंडरटेकर के खिलाफ जीत मिलनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में अंडरटेकर के 5 सबसे बेहतरीन मैच
ब्रे वायट को अंडरटेकर पर मिलनी चाहिए थी जीत
वायट फैमिली के लीडर के रूप में ब्रे वायट ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आज वो द फीन्ड बन चुके हैं, लेकिन उनका कैरेक्टर पहले भी डार्क थीम पर आधारित था और आज भी डार्क थीम पर ही आधारित है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि द डेड मैन अपनी विरासत वायट को सौंपकर रिटायर हो सकते हैं।
दुर्भाग्यवश वायट फैमिली छोड़ने के बाद भी WWE ने उन्हें कभी एक टॉप सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित नहीं किया। वो वर्ल्ड चैंपियन जरूर बने लेकिन उनका ये चैंपियनशिप सफर ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ।
Wrestlemania 31 में अंडरटेकर के साथ मुकाबले से पूर्व ब्रे वायट एक से बढ़कर एक प्रोमो कट कर रहे थे। दोनों का मैच धमाकेदार रहा लेकिन अंडरटेकर ने दर्शाया कि वो अभी भी अपनी स्ट्रीक को जारी रखने में समर्थ हैं। उस समय अंडरटेकर के खिलाफ जीत वायट के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती थी।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania में रैंडी ऑर्टन के 5 सबसे धमाकेदार मैच
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।