WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) को एक बड़ा इवेंट बनाने में हल्क होगन (Hulk Hogan), रैंडी सैवेज (Randy Savage) और द अल्टीमेट वॉरियर (The Ultimate Warrior) जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन Wrestlemania को एक ऐतिहासिक इवेंट में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अंडरटेकर (Undertaker) ने निभाई।
साल 1990 में शुरू हुए अंडरटेकर के ऐतिहासिक WWE करियर ने आखिरकार साल 2020 में आकर अंतिम रूप लिया और इस दौरान वो 27 Wrestlemania मैचों का हिस्सा रहे, जिनमें 25 में उन्हें जीत मिली और 2 में हार। उनके लगातार 21 Wrestlemania मैचों में जीत के रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग असंभव है।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में अंडरटेकर के 5 सबसे बेकार मुकाबले
इस लंबे सफर में वो कई ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं, जिन्हें प्रो रेसलिंग फैंस शायद आज भी भुला नहीं पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम द डेड मैन के ऐतिहासिक करियर को ध्यान में रखते हुए उनके Wrestlemania इतिहास में सबसे बेहतरीन मैचों से आपको अवगत कराएंगे।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर की WWE Wrestlemania में 5 सबसे बड़ी जीत
अंडरटेकर vs बतिस्ता - Wrestlemania 23
2000 के दशक तक अंडरटेकर कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और साल दर साल उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल रहा था। साल 2007 में अंडरटेकर पहली बार Royal Rumble विनर बने और उन्होंने Wrestlemania 23 में उस समय के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता को चुनौती देने का फैसला लिया।
मैच का दिन आया, रिंग में उतरते ही दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन की शुरुआत हो चुकी थी। दोनों ओर से अटैक हो रहा था और सभी चाहते थे कि मैच बहुत देर तक ऐसे ही चलता रहे। दोनों ताकत के मामले में एक-दूसरे को मात देना चाहते थे और दोनों की केमिस्ट्री भी शानदार रही।
इसे बतिस्ता के करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक भी माना जाता है। उस समय की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बैकस्टेज लौटने के बाद बतिस्ता ने चिल्लाते हुए कहा था कि, 'टॉप मैच ऐसा होता है।'
ये भी पढ़ें: जॉन सीना की WWE Wrestlemania में 5 सबसे बड़ी हार
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।