3 मौके जब सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत से WWE रिंग को तोड़कर तहस-नहस कर दिया

WWE
WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दिखा गजब का नजारा (Photo: WWE.com)

Superstars Destroyed WWE Ring: WWE फैंस रिंग में कई बार ऐसी चीजें होते हुए देखते हैं जो हमेशा के लिए उनके जेहन में बस जाता है। किसी मुकाबले में रिंंग टूटना कोई आम बात नहीं है। ये चीज बहुत कम बार देखने को मिलती है। ऐसा कई बार उन मुकाबलों में हुआ है जिनमें मार्क हेनरी, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो जैसे भारी-भरकम रेसलर शामिल थे। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा ही हुआ। ब्रॉन्सन रीड जब रिंग कॉर्नर से टकराए तो रोप्स ही टूट गई। ये नजारा लंबे समय बाद फैंस को देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम उन तीन मौकों पर नज़र डालेंगे जब WWE सुपरस्टार्स ने रिंग को तहस-नहस कर दिया।

Ad

#3 WWE दिग्गज बिग शो और ब्रॉक लैसनर के मैच में हुआ था धमाल

Ad

साल 2003 में पहली बार फैंस को रिंग टूटने का नजारा देखने को मिला था। SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने बिग शो को टॉप रोप से एक सुपरप्लेक्स लगाया था। लैसनर उस समय WWE के उभरते सुपरस्टार्स में से एक थे।

लैसनर का सुपरप्लेक्स इतना तगड़ा था कि रिंग ही टूट गई। बिग शो के भारी शरीर के बारे में आप जानते ही हैं। दोनों के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ। इस खास पल को देखकर एरीना में बैठे फैंस अपनी जगह से खड़े होने पर मजबूर हो गए थे।

#2 WWE SmackDown में घटी थी बड़ी घटना

Ad

बिग शो और मार्क हेनरी अगर एक रिंग में हों तो फिर कुछ ना कुछ बवाल होना लाजिमी है। दोनों स्टार्स को उनकी अपार ताकत के लिए जाना जाता था। साल 2011 में SmackDown में हेनरी ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बिग शो के खिलाफ डिफेंड की थी।

दोनों के बीच हुआ मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। इसका कारण ये था कि हेनरी ने बिग शो को टॉप रोप से सुपरप्लेक्स लगाया और इसके बाद रिंग ही टूट गई। ये इतनी खतरनाक घटना थी कि दोनों स्टार्स को रिंग से बाहर निकलने के लिए मदद की जरूरत पड़ी।

#1 WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन का सुपरप्लेक्स पड़ा महंगा

youtube-cover
Ad

साल 2017 में Raw के एपिसोड में बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था। मुकाबले से पहले ही उम्मीद की जा रही थी कि कुछ बड़ा बवाल होगा। स्ट्रोमैन ने बिग शो को टॉप रोप से सुपरप्लेक्स लगाया और रिंग ढह गई। दोनों के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ।

स्ट्रोमैन और बिग शो बड़ी मुश्किल से टूटे हुए रिंग से बाहर निकले। ये घटना कई दिनों तक चर्चा का विषय रही थी। तीनों बार जब WWE रिंग तितर-बितर हुआ तो मुकाबले में बिग शो ही शामिल थे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका शरीर कितना भारी है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications