3 यादगार मौके जब अंडरटेकर की 'मौत' के बाद वापसी हुई

the deadman returns after being dead

#2 1996 में जिंदा दफनाया गया

Ad
undertaker was buried alive in 1996

1996 में अंडरटेकर को मैनकाइंड, ट्रिपल एच और गोल्डस्ट जैसे सुपरस्टार्स द्वारा दफनाया गया था। पॉल बेयरर, अंडरटेकर के डेब्यू से ही उनका साथ निभा रहे थे। परन्तु यहाँ पॉल बेयरर ने दल बदल लिया और मैनकाइंड को अपना साथी बनाया।

Ad

समरस्लैम 1996 में मैनकाइंड को अंडरटेकर पर जीत हासिल हुई थी और शर्त यह थी कि जो भी हारेगा उसे जिंदा दफना दिया जाएगा।

'द डैडमैन' को दफनाने की प्रक्रिया चल रही थी, मगर बिजली गरजी और कब्र में से हाथ बाहर निकला। सभी अन्य रैसलर डरे सहमे रिंग से दूर भाग खड़े हुए। यह अंडरटेकर के मृत होने से वापसी का सबसे छोटा दौर रहा।

आपको यह भी याद दिला दें कि 'द डैडमैन' के हाथ उस समय वापसी और बदला लेने की ओर इशारा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: 7 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो रैसलमेनिया 35 के बाद संन्यास ले सकते हैं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications