Ways Cody Rhodes-Kevin Owens Feud Can End: WWE में मौजूदा समय में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ जबरदस्त राइवलरी देखने को मिल रही है। कोडी Saturday Night's Main Event में केविन द्वारा उनपर हुए हमले के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं। संभव है कि रोड्स जल्द वापसी करके ओवेंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन अभी तक काफी शानदार रही है। कंपनी इस फिउड का अंत भी जबरदस्त तरीके से कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE में कोडी रोड्स के केविन ओवेंस के खिलाफ दुश्मनी का अंत हो सकता है।
3- कोडी रोड्स अनडिस्प्यूडेट WWE चैंपियनशिप मैच में केविन ओवेंस को हराकर उनके साथ दुश्मनी का अंत कर सकते हैं
कोडी रोड्स ने Bash in Berlin 2024 में केविन ओवेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद कोडी ने Saturday Night's Main Event में इस टाइटल के लिए हुए रीमैच में भी रोड्स को हराया था। कोडी-केविन के बीच दुश्मनी को देखकर लग रहा है कि भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और टाइटल मैच कराया जा सकता है।
देखा जाए तो प्राइजफाइटर को मौजूदा समय में काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर WWE में उनसे बेहतरीन पोजिशन में हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स तीसरे मैच में भी केविन ओवेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल रिटेन कर सकते हैं। इसी के साथ इन दोनों की राइवलरी का अंत हो सकता है।
2- रैंडी ऑर्टन WWE में वापसी करके केविन ओवेंस का कोडी रोड्स से ध्यान हटा सकते हैं
केविन ओवेंस की WWE में कोडी रोड्स की तरह ही रैंडी ऑर्टन से भी कट्टर दुश्मनी देखने को मिल रही थी। रैंडी काफी समय से एक्शन से दूर हैं। इसका कारण यह है कि केविन ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान ऑर्टन के खिलाफ WWE द्वारा बैन किए गए मूव का इस्तेमाल करके उनकी हालत खराब कर दी थी।
यह बात तो पक्की है कि एपेक्स प्रिडेटर रिटर्न के बाद ओवेंस से अपना बदला लेने वाले हैं। इस बात की काफी संभावना है कि रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद केविन ओवेंस उनके खिलाफ फिउड में व्यस्त हो सकते हैं। वहीं, कोडी रोड्स इसके बाद किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ राइवलरी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- द रॉक WWE में कोडी रोड्स को केविन ओवेंस से ध्यान हटाकर उनके पीछे आने के लिए मजबूर कर सकते हैं
जैसा कि हमने बताया कि केविन ओवेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ तीसरी बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। केविन की तरह रॉक भी WWE में कोडी के कट्टर दुश्मन हैं। फाइनल बॉस ने काफी समय पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए WWE में 2025 में वापसी करने के संकेत दिए थे।
संभव है कि द रॉक वापसी के बाद संभावित मैच में केविन ओवेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं। इस स्थिति में कोडी रोड्स का गुस्सा फूट सकता है। इसके बाद वो केविन को भूलकर रॉक के पीछे पड़ सकते हैं।