Ways John Can Take Revenge: जॉन सीना (John Cena) WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। कोडी ने Raw के आखिरी एपिसोड में जॉन को क्रॉस रोड्स देकर धराशाई कर दिया था। देखा जाए तो सीना इस चीज का बदला लेने के लिए WrestleMania तक शायद ही इंतजार करेंगे। संभव है कि सीनेशन लीडर ग्रैंडेस्ट शो से पहले ही कोई बड़ा कदम उठाकर अमेरिकन नाईटमेयर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे जॉन सीना WWE में WrestleMania 41 से पहले उनपर कोडी रोड्स द्वारा हुए अटैक का बदला ले सकते हैं।
3- जॉन सीना WWE WrestleMania 41 से पहले सरप्राइज रिटर्न करके कोडी रोड्स की हालत खराब कर सकते हैं
जॉन सीना को अब WrestleMania 41 से पहले WWE के किसी भी शो के लिए शेड्यूल नहीं किया जा रहा है। हालांकि, यह सीना की चाल हो सकती है। संभव है कि वो शायद ग्रैंडेस्ट शो तक WWE में नज़र नहीं आने की खबर फैलाकर कोडी रोड्स को लापरवाह करना चाहते हो। इसके बाद सीनेशन लीडर WrestleMania 41 से ठीक पहले Raw में सरप्राइज रिटर्न करके कोडी रोड्स को हक्का-बक्का कर सकते हैं। यही नहीं, जॉन सीना वापसी के बाद कोडी की बुरी तरह पिटाई करते हुए अपना बदला ले सकते हैं और उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर धमकी दे सकते हैं।
2- जॉन सीना WWE में संभावित मैच में कोडी रोड्स की हार का कारण बन सकते हैं
जॉन सीना के WrestleMania 41 से पहले मैच लड़ने की संभावना ना के बराबर है। हालांकि, कोडी रोड्स के फुल टाइम रेसलर होने की वजह से उनके ग्रैंडेस्ट शो से पहले कम्पीट करने की संभावना बनी हुई है। अगर कोडी मैच लड़ते हैं तो जॉन इस संभावित मुकाबले के दौरान बिग स्क्रीन पर आकर अपनी बातों से उनका ध्यान भटका सकते हैं। वहीं, अमेरिकन नाईटमेयर का प्रतिद्वंदी इसका फायदा उठाकर उन्हें करारी हार दे सकता है। इस चीज के जरिए सीना ना सिर्फ अपना बदला ले लेंगे बल्कि वो टाइटल मुकाबले से पहले कोडी रोड्स के मोमेंटम को भी बड़ा झटका दे देंगे।
1- जॉन सीना WWE में कोडी रोड्स से बदला लेने के लिए द रॉक से मदद मांग सकते हैं
जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में द रॉक को अपनी आत्मा बेचकर हील टर्न लिया था। अगर जॉन WrestleMania 41 से पहले WWE टीवी पर वापसी करने के लिए समय निकाल नहीं पाते हैं तो वो द रॉक से मदद मांगते हुए उनकी तरफ से कोडी रोड्स से बदला लेने के लिए कह सकते हैं। देखा जाए तो रॉक, कोडी के जानी-दुश्मन हैं इसलिए वो सीना की मदद को तैयार हो सकते हैं। इसके बाद फाइनल बॉस वापसी करके रोड्स पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं। याद दिला दें, द रॉक पिछले साल WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान भी अमेरिकन नाईटमेयर की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए थे।