WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने WrestleMania 37 नाईट 1 के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इसी के साथ साशा WWE इतिहास में सबसे कम उम्र में WrestleMania को मेन इवेंट करने वाली सुपरस्टार बन गई थी। हालांकि, इस मैच में साशा, बियांका के हाथों अपना टाइटल हार गई थी इसलिए वह इस उपलब्धि का जश्न नहीं मना पाई थी।ये भी पढ़ें: WWE Money in the bank 2021 के मैच कार्ड की भविष्यवाणीसाशा बैंक्स की अनुपस्थिति में बेली, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा थी। हालांकि, Hell in a Cell 2021 में बेली की हार के बाद ऐसा लग रहा है कि वह SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुकी हैं, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि WWE में वापसी के बाद साशा का अगला कदम क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे साशा बैंक्स की WWE में वापसी कराई जा सकती है।3- साशा बैंक्स Raw के जरिए WWE में वापसी कर सकती हैंWith a huge score to settle, @MsCharlotteWWE will clash with @RheaRipley_WWE for the #WWERaw #WomensTitle at #MITB!https://t.co/Q9QE0xF8Hk— WWE (@WWE) June 22, 2021इस हफ्ते Raw में Money in the bank 2021 के लिए रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर के मैच की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, हाल ही में संपन्न हुए Hell in a Cell पीपीवी में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच देखने को मिला था। यही कारण है कि आने वाले समय में WWE इस मैच में बदलाव करने का फैसला कर सकती है।ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स: नए फैक्शन ने डेब्यू करके मचाया बवाल, कैरियन क्रॉस ने अपने चैलेंजर पर किया बुरी तरह हमलासंभव है कि साशा बैंक्स आने वाले समय में रेड ब्रांड के जरिए WWE में अपनी वापसी करते हुए खुद को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग कर सकती हैं। इसके बाद WWE साशा को Money in the bank 2021 में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना सकती है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!