The Rock & Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस शो की नाईट 2 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच मैच होगा। इस मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर होगी। नाईट 1 में होने वाले टैग टीम मैच के नतीजे का प्रभाव इस मुकाबले पर पड़ने वाला है। द रॉक, सैथ रॉलिंस और ब्लडलाइन की यहां इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है। रॉक ने पिछले कुछ समय में रोमन के खिलाफ जाने के संकेत दिए है। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे द रॉक WrestleMania XL में होने वाले चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं। 3- WWE दिग्गज द रॉक WrestleMania XL में टाइटल मैच के दौरान रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक और रोमन रेंस के बीच सालों से फैंस मैच देखना चाहते थे। WWE ने गलत समय पर इसे प्लान किया और फैंस इसी कारण मुकाबले के खिलाफ हो गए। कंपनी साफ तौर पर इसे आगे के लिए सेटअप करना चाहेगी। ऐसे में द रॉक, रोमन रेंस को धोखा देते हुए नज़र आ सकते हैं। WrestleMania इसके लिए सबसे सही जगह होगी। द रॉक नाईट 2 में होने वाले चैंपियनशिप मैच के दौरान दखल दे सकते हैं। वो यहां रोमन रेंस की मदद करने की एक्टिंग कर सकते हैं और फिर उनपर ही रॉक बॉटम लगा सकते हैं। इसी के चलते रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो सकता है। इस स्टोरीलाइन एंगल के साथ रॉक और रोमन के बीच ड्रीम मैच की नींव रखी जा सकेगी और कोडी रोड्स आखिर अपनी स्टोरी खत्म कर पाएंगे। 2- WWE दिग्गज द रॉक, कोडी रोड्स के साथ जुड़ सकते हैं और उन्हें स्टील चेयर दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania XL की नाईट 1 में अगर द रॉक और रोमन रेंस को कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस पर जीत मिलती है, तो फिर नाईट 2 में होने वाला टाइटल मैच ब्लडलाइन रूल्स शर्त के साथ होगा। ऐसे में द रॉक का दखल देना स्वभाविक होगा। ग्रेट वन की भले ही कोडी के साथ अनबन रही है, लेकिन रोमन रेंस उनके मुख्य शिकार हो सकते हैं। वो मुकाबले में दखल देते हुए रोमन पर हमला किए बिना कोडी रोड्स को स्टील चेयर से दे सकते हैं। रॉक ने एक प्रोमो के दौरान बोला था कि कोडी की स्टोरी खत्म होगी और उनकी कहानी शुरू होगी। ग्रेट वन यहां अमेरिकन नाईटमेयर को स्टील चेयर देकर रोमन रेंस पर हमला करने के लिए कह सकते हैं। वो यहां रोड्स को अपनी स्टोरी खत्म करने का मौका दे सकते हैं और इसी के चलते अमेरिकन नाईटमेयर की जीत हो सकती है। 1- WWE दिग्गज द रॉक, कोडी रोड्स और रोमन रेंस दोनों पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने रोमन रेंस के खिलाफ दुश्मनी के संकेत दिए हैं। वो ट्राइबल चीफ के खिलाफ लड़ने के लिए ही वापस आए थे। ऐसे में उनके मन में वो ड्रीम मैच जरूर होगा। दूसरी ओर उनकी कोडी रोड्स के साथ भी दुश्मनी रही है। अमेरिकन नाईटमेयर के कारण ही रॉक के हाथ से रोमन के खिलाफ लड़ने का मौका गया। कोडी रोड्स ने द रॉक पर थप्पड़ भी जड़ दिया था। ऐसे में रॉक को उनसे भी बदला लेना है। वो ब्लडलाइन रूल्स मैच में दखल देते हुए किसी एक साइड पर होने के बजाय दोनों पर अटैक कर सकते हैं। वो रोड्स की हालत खराब कर सकते हैं और फिर रोमन रेंस को धोखा देते हुए बैकस्टेज जा सकते हैं। इसके बाद रोड्स और रोमन अपना मुकाबला जारी रख सकते हैं। इस एंगल द्वारा रॉक के रोड्स और रेंस दोनों के खिलाफ मैच की नींव रखी जा सकेगी।