3 तरीके जिससे द अंडरटेकर को Survivor Series के लिए बुक किया जा सकता है

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज द अंडरटेकर WWE से रिटायरमेंट ले चुके हैं। द अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डोक्यूमेंट्री के दौरान ने की। द अंडरटेकर ने साफ किया कि अब उनका काम रिंग में हो चुका है और अब रिंग के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है। द अंडरटेकर WWE के लेजेंड सुपरस्टार्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?

हाल ही में Wrestlevotes एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में द अंडरटेकर की कंपनी में 30 वीं एनिवर्सरी मनाई जाएगी साथ ही उनके पीपीवी में नज़र आने की भी बात कही गई।

इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अंडरटेकर रिंग में रेसलिंग नहीं करेंगे। फिलहाल इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कंपनी में मौजूद कई सुपरस्टार्स जब भी शो में वापसी करते हैं तो उन्हें किसी न किसी मैच में शामिल जरूर किया जाता है।

अब अंडरटेकर किसी मैच में शामिल होंगे या नहीं यह तो समय ही बताएगा लेकिन कंपनी उन्हें सर्वाइवर सीरीज पर कई तरीकों से बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में उन 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे अंडरटेकर को सर्वाइवर सीरीज के लिए बुक किया जा सकता है।

3. द अंडरटेकर बिल्कुल उस तरह से रिटायरमेंट प्रोमो कट करें जैसे उन्होंने 1990 में डेब्यू किया था

WWE सर्वाइवर सीरीज 1990
WWE सर्वाइवर सीरीज 1990

जैसा रिपोर्ट में कहा गया है कि अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज में रेसलिंग नहीं करेंगे ऐसे में उनके लिए कंपनी के पास विकल्प है कि उन्हें रिटायरमेंट प्रोमो कट करने का मौका दिया जाए। अंडरटेकर ने 1990 में सर्वाइवर सीरीज से रिंग में डेब्यू किया था।

कंपनी को चाहिए कि वह टेकर को उसी तरह से सर्वाइवर सीरीज में बुक करें जैसे उन्हें डेब्यू मैच में बुक किया गया थ और उन्हें रिटायरमेंट स्पीच देने का मौका दे। फैंस निश्चित रूप से डेडमैन की रिंग में रिटायरमेंट स्पीच सुनना चाहते हैं। उनकी रिटायरमेंट स्पीच से फैंस को उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पता चल सकता है। अगर टेकर भविष्य में रिंग में लौटते हैं तो शायद उनके प्रोमो में वापसी का भी जिक्र हो सकता है।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

2. जॉर्डन ओमोग्बेहीन का सामना कर एजे स्टाइल्स को रेसलमेनिया 37 में मैच के लिए चुनौती दे द अंडरटेकर

एजे स्टाइल्स और जॉर्डन ओमोग्बेहीन
एजे स्टाइल्स और जॉर्डन ओमोग्बेहीन

रेसलमेनिया 36 में द अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था लेकिन कोविड-19 के चलते यह मुकाबला लाइव फैंस की गैरमौजूदगी में हुआ था। हाल ही में एजे स्टाइल्स रॉ के एपिसोड में अपने बॉडीगार्ड जॉर्डन ओमोग्बेहीन के साथ नज़र आए थे। जॉर्डन ओमोग्बेहीन की कद काठी उन्हें बाकी सुपरस्टार से अलग बनाती है।

कंपनी चाहे तो सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का सामना जॉर्डन ओमोग्बेहीन से कराकर रेसलमेनिया 37 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए चुनौती देने के लिए बुक कर सकती है। हमारे ख्याल से रेसलमेनिया 37 से चीजें ठीक होंगी और शायद फैंस रेसलमेनिया में एजे बनाम टेकर के बीच मुकाबला देख पाएंगे।

1. अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज में जॉन सीना को बुलाएं और उन्हें रेसलमेनिया 37 में मैच के लिए चेलेंज करें

अंडरटेकर और सीना
अंडरटेकर और सीना

WWE के दो दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर और जॉन सीना रेसलमेनिया 34 में एक दूसरे के खिलाफ मैच में शामिल हुए थे। 2 मिनट 37 सेकेंड तक चले इस मुकाबले को फैंस ने बिल्कुल पसंद नहीं किया।

इस मैच के बाद से फैंस इनके बीच रीमैच की मांग करने लगे। कंपनी को चाहिए कि सर्वाइवर सीरीज में वह टेकर को सीना के साथ एक सैगमेंट में बुक करें और उसी दौरान टेकर रेसलमेनिया 37 के लिए सीना को मुकाबले के लिए चैलेंज करें।