एक्सट्रीम रूल्स के ठीक बाद हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार था। अब रेड ब्रांड का अगला एपिसोड एक रॉ रीयूनियन होगा, जहां कई लैजेंड्री सुपरस्टार्स आने वाले हैं और देखा जाए तो यह डब्लू डब्लू ई (WWE) इतिहास का सबसे बड़ा रीयूनियन होगा।16 जुलाई को हुई रॉ में हमें कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। जहां सैथ रॉलिंस 10-मैन बैटल रॉयल जीतकर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी बने। वहीँ आर ट्रुथ एक बार फिर 24/7 चैंपियन बने और ब्रे वायट ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की। इसके अलावा, ड्रू मैकइंटायर को सैड्रिक एलैक्जेंडर के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।रॉ रीयूनियन एपिसोड में 35 से ज्यादा दिग्गज सुपरस्टार्स का आना पक्का हो चुका है, जिसमें हल्क होगन, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, बुकर टी, केविन नैश और कई दूसरे लैजेंड्स शामिल हैं।इस एपिसोड में हम तीन ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके जरिए WWE रॉ रीयूनियन एपिसोड में फैंस को चौंका सकती है।#3 सैंटिनो मरैला 24/7 चैंपियनशिप जीत सकते हैंजब से मिक फोली ने इस चैंपियनशिप का अनावरण किया है, तभी से कई WWE सुपरस्टार्स इस चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं। 16 जुलाई को रॉ में दिखाया गया कि कैसे आर ट्रुथ ने एक होटल रूम में ड्रेक मेवरिक को हराते हुए 24/7 चैंपियनशिप वापस जीत ली। इस जीत के साथ ही आर ट्रुथ 9 बार के चैंपियन बन चुके हैं।सैंटिनो मरैला, जिन्हें मजाकिया किरदार के लिया जाना जाता था, वह भी रॉ रीयूनियन का हिस्सा होने वाले हैं। अब जबकि, सैंटिनो एरीना में मौजूद होंगे इसलिए WWE एक मजेदार सैगमेंट देने का इतना बढ़िया मौका छोड़ना नहीं चाहेगी।पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को रॉ रीयूनियन एपिसोड के दौरान उनके तरह ही मजाकिये आर-ट्रुथ के साथ एक सैगमेंट में डाला जा सकता है और सैंटिनो अगर इस दौरान आर-ट्रुथ से 24/7 चैंपियनशिप जीत लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं