3 जबरदस्त तरीके जिनसे WWE द्वारा WrestleMania XL को यादगार बनाया जा सकता है

Ujjaval
WWE WrestleMania में बड़े मैच होने वाले हैं
WWE WrestleMania में बड़े मैच होने वाले हैं

WrestleMania XL: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। इस शो के लिए WWE ने कई जबरदस्त मैच तय कर दिए हैं। इसमें चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैच भी शामिल हैं। पिछले दो WrestleMania काफी बढ़िया रहे हैं और WWE इस साल के सबसे बड़े शो को भी यागदार बनाना चाहेगा।

WrestleMania XL में फैंस जरूर कई बड़े मोमेंट्स की उम्मीद करेंगे। इन मोमेंट्स द्वारा ही इवेंट यादगार बन पाते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बनाया जा सकता है।

3- WWE WrestleMania XL में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना की चौंकाने वाली अपीयरेंस

जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं। वो WWE के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जा सकते हैं। दोनों की WrestleMania XL में वापसी को लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। वो जरूर इवेंट का हिस्सा बनकर फैंस को यादगार पल देने की कोशिश करेंगे।

जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन किसी भी तरह से शो का हिस्सा बन सकते हैं। वो किसी सुपरस्टार को कंफ्रंट कर सकते हैं। इसी बीच कई लोग इस बात की संभावना जता रहे हैं कि अगर ब्लडलाइन रूल्स मैच नाईट 2 में होता है, तो हील फैक्शन के खिलाफ कोडी रोड्स का साथ देने के लिए जॉन सीना और स्टीव ऑस्टिन एंट्री कर सकते हैं। दोनों दिग्गजों की यह अपीयरेंस जरूर WrestleMania XL को खास बना सकती है।

2- WWE WrestleMania XL में आखिर फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की जीत हो

ड्रू मैकइंटायर का हमेशा से ही सपना रहा है कि वो फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हो WrestleMania 36 में उन्हें यह मौका मिलता लेकिन कोविड के कारण खाली एरीना में वो चैंपियनशिप जीते। इसके बाद लगातार मैकइंटायर ने फैंस के सामने चैंपियन बनने की कोशिश की है। वो अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। Clash at the Castle में वो अपने होमक्राउड के सामने रोमन रेंस को हराने और अपने करियर का सबसे बड़ा मोमेंट हासिल करने के करीब आ गए थे लेकिन धोखे से उनकी हार हुई

अब WrestleMania XL में आखिर ड्रू मैकइंटायर के पास अपना सपना पूरा करने और फैंस को यादगार मोमेंट देने का मौका है। वो सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। वो यहां विजनरी को हराकर उनके टाइटल रन का अंत कर सकते हैं और फैंस के सामने बड़ी जीत को धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है, तो इससे WrestleMania XL इवेंट यादगार बन जाएगा।

1- WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स का चैंपियन बनना

कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच WrestleMania XL की नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही रेसलर्स के बीच मैच में अगर नाईट 1 में होने वाले टैग टीम मैच के नतीजे के कारण ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ी, तो चीज़ें रोचक बन जाएगी। अगर रोमन और कोडी के बीच साधारण मैच भी होगा, तो भी फैंस का उत्साह कम नहीं होगा। प्रशंसक पूरी तरह से कोडी रोड्स के सपोर्ट में होंगे।

हर कोई उन्हें स्टोरी खत्म करते हुए देखना चाहता है। WrestleMania XL में अगर किसी तरह से कोडी रोड्स, रोमन को हराते हैं, तो यह एक यादगार चीज़ होगी। इसी के साथ रोमन रेंस के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन का अंत हो जाएगा और कोडी रोड्स अपने पिता का सपना पूरा करते हुए आखिर कंपनी में टॉप टाइटल जीतने में सफल होंगे। अगर अमेरिकन नाईटमेयर आखिर चैंपियन बनते हैं, तो इस प्रीमियम लाइव इवेंट को सालों तक फैंस द्वारा याद रखा जाएगा।

Quick Links