3 सबसे बेकार मैच जो WWE Royal Rumble में देखने को मिल चुके हैं 

WWE Royal Rumble इवेंट में हुए कुछ मैच फैंस भूलना चाहेंगे
WWE Royal Rumble इवेंट में हुए कुछ मैच फैंस भूलना चाहेंगे

Royal Rumble: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) है। इस साल मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। यही कारण है कि इन दोनों मैचों के काफी शानदार होने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट में फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।

इस मुकाबले के भी काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। बता दें, Royal Rumble इवेंट का इतिहास 36 साल पुराना है और इस इवेंट में कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिल चुके हैं जो कि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सबसे बेकार मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble में देखने को मिल चुके हैं।

3- WWE दिग्गज JBL vs बूगीमैन (Royal Rumble 2006)

Royal Rumble 2006 में JBL का बूगीमैन के खिलाफ मैच देखने को मिला था। JBL उस वक्त WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक थे लेकिन उनका बूगीमैन के खिलाफ यह मैच काफी साधारण था। इस मुकाबले में इन दोनों ही सुपरस्टार्स से बेकार रेसलिंग देखने को मिली थी।

यही नहीं, यह मैच लगभग दो मिनट में समाप्त हो गया था। बता दें, बूगीमैन ने मुकाबले में JBL को पंपहैंडल स्लैम देकर जीत हासिल की थी। वहीं, मुकाबले के बाद बूगीमैन ने JBL के मुंह में कीड़े डालने की कोशिश की थी।

2- Triple H vs Scott Steiner (WWE Royal Rumble 2003)

ट्रिपल एच ने Royal Rumble 2003 में स्कॉट स्टाइनर के खिलाफ मैच में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। स्कॉट स्टाइनर से इस मुकाबले में काफी बेकार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और वो मैच में काफी जल्दी थक गए थे। इस वजह से यह मैच काफी धीमा हो गया था। स्कॉट इस मुकाबले में बेबीफेस के रूप में उतरे थे लेकिन उनके द्वारा साधारण परफॉर्मेंस दिए जाने की वजह से फैंस उनके खिलाफ हो गए थे।

यही नहीं, फैंस जल्द-से-जल्द इस मैच का अंत होते हुए देखना चाहते थे। इस साधारण मैच का अंत भी काफी बेकार तरीके से किया गया था जहां ट्रिपल एच द्वारा स्कॉट स्टाइनर पर स्लेजहैमर से हमला करने की वजह से इसका DQ के जरिए अंत कर दिया गया था। देखा जाए तो एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत कराना बेकार तरीका था। वहीं, इस मैच में स्कॉट स्टाइनर द्वारा दिए बेकार परफॉर्मेंस की वजह से उनके मेन इवेंट स्टार के रूप में करियर का अंत हो गया था।

1- Brock Lesnar vs Big Show (WWE Royal Rumble 2014)

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2014 में सिंगल्स मैच में बिग शो का सामना किया था। ब्रॉक और बिग शो को WWE इतिहास के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। यही कारण है कि इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद थी लेकिन यह मैच उम्मीदों पर खरा उतर नहीं पाया।

बता दें, यह मैच शुरू होने से पहले ही बीस्ट इंकार्नेट ने बिग शो पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी। जब मुकाबला शुरू हुआ तो भी ब्रॉक लैसनर ने WWE दिग्गज पर दबदबा बनाए रखा। यह मैच केवल दो मिनट तक जारी रहा था और अंत में लैसनर ने बिग शो को F5 देकर पिन करते हुए डोमिनेंट जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now