साल 2020 प्रोफेशनल रेसलिंग समेत WWE के लिए निराशाजनक रहा है। साल की शुरुआत WWE ने रॉयल रंबल के शानदार इवेंट से की थी और इसके बाद लग रहा था कि WWE के लिए ये साल बढ़िया जाएगा। खैर, लॉकडाउन लग गया और फिर कंपनी की हालत पतली हो गई।इसके बावजूद अगर इन रिंग एक्शन की बात करें तो WWE ने अपने शोज़ और पीपीवी को बिल्कुल नहीं रोका है। हर महीने WWE के पीपीवी आयोजित हो रहे हैं और WWE इन्हे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। WWE के लिए साल खराब रहा है लेकिन रेसलर्स ने कुछ बढ़िया मैच जरूर दिए हैं।Full #SmackDown results: Braun Strowman & Otis vs. The Miz & John Morrison https://t.co/3jZCoyFdMn pic.twitter.com/n6TowxcJR1— Wrestling Observer (@WONF4W) May 16, 2020इसके बावजूद 2020 में कुछ मुकाबलों ने निराश भी किया है। अक्सर उम्मीद की जाती है कि मैच बढ़िया होगा लेकिन रेसलर्स फैंस की उम्मीदों के अनुसार काम नहीं कर पाते। इसलिए हम बात करने वाले हैं साल 2020 के तीन सबसे खराब मैचों के बारे में।3- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs द मिज़ और जॉन मॉरिसन: WWE बैकलैश 2020#WWEBacklash results: Braun Strowman vs. The Miz & John Morrison for the Universal Championship https://t.co/Re3Njm8FfC pic.twitter.com/asiYM0akHT— Wrestling Observer (@WONF4W) June 15, 2020WWE ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और ऐज का एक शानदार मुकाबला दिया था लेकिन इसी इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी बुक हुआ था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी चैंपियनशिप को द मिज़ और जॉन मॉरिसन के खिलाफ एक हैंडीकैप मैच में डिफेंड किया था।हैंडीकैप मैच होने से फैंस को पहले ही इस मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी और कुछ ऐसा ही हुआ। मैच में कुछ खास नहीं हुआ और WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को ज्यादा ताकतवर दिखाया। लग रहा था कि द मिज़ और जॉन मॉरिसन लोकल टैलेंट्स है। इस वजह से बैकलैश में हुए इस मुकाबले को काफी कम रेटिंग्स मिली और WWE भी इस मुकाबले को जरूर भूलना चाहेगा।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर को हराया लेकिन वो टॉप स्टार नहीं बने