WWE WrestleMania के लिए 3 बड़े मुकाबले जिनका इस हफ्ते Raw में ऐलान हो सकता है 

WWE Raw, WrestleMania 41, Aj Styles, Logan Paul, Finn Balor, Bron Breakker, Rhea Ripley,
Raw में कुछ जबरदस्त चीजें हो सकती हैं (Photo: WWE.com)

WrestleMania Matches Can Booked: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में करीब तीन हफ्ते रह गए हैं। यही कारण है कि इस शो के बिल्ड-अप में तेजी लाई जा सकती है। हैरानी की बात यह है कि इस साल WrestleMania के लिए अभी तक केवल 6 मैचों का ऐलान किया गया है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में ना केवल स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जा सकता है बल्कि ग्रैंडेस्ट शो के लिए मुकाबलों का ऐलान भी किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania के 3 ऐसे बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जिनका इस हफ्ते Raw में ऐलान हो सकता है।

Ad

3- WWE Raw में रिया रिप्ली vs बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई का WrestleMania 41 के लिए ऐलान हो सकता है

Ad

WrestleMania 41 के लिए बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले से पहले इस हफ्ते Raw में इयो vs रिया रिप्ली का विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले की गेस्ट रेफरी बियांका ब्लेयर हैं जो कि रिया को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। इस वजह से मैच का विवादित तरीके से अंत होने की संभावना लग रही है। इस स्थिति में रिप्ली को WrestleMania 41 में होने वाले बियांका vs स्काई के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बनाने का ऐलान किया जा सकता है।

2- WWE Raw में एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल मैच WrestleMania 41 के लिए ऑफिशियल हो सकता है

Ad

एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच राइवलरी की शुरूआत हुए काफी समय हो चुका है। लोगन इस हफ्ते Raw में वापसी करके एजे को ललकारने वाले हैं। इस वजह से पॉल और स्टाइल्स का रेड ब्रांड में आमना-सामना होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। संभव है कि इस दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज कसके दुश्मनी को गंभीर रूप दे सकते हैं और साथ ही ब्रॉल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद WWE WrestleMania 41 के लिए एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल मैच का ऐलान किया जा सकता है।

1- WWE Raw में WrestleMania 41 के लिए ब्रॉन ब्रेकर vs फिन बैलर vs पेंटा vs डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच बुक हो सकता है

WWE Raw में काफी समय से जजमेंट डे की आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर से दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस ग्रुप के फिन बैलर के साथ-साथ डॉमिनिक मिस्टीरियो की भी आईसी टाइटल पर निगाहें टिकी हुई हैं। पेंटा भी टाइटल पिक्चर का हिस्सा हैं और उन्हें Raw के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच भी मिला था लेकिन जजमेंट डे के कारण इसका DQ के जरिए अंत हुआ था। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के लिए ब्रेकर-पेंटा vs फिन-डॉमिनिक का टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है। संभावना ज्यादा है कि मैच का बिना किसी नतीजे के अंत हो सकता है। इसके बाद WWE WrestleMania 41 के लिए ब्रॉन ब्रेकर vs फिन बैलर vs पेंटा vs डॉमिनिक मिस्टीरियो के आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications