#4) हमेशा पुश दिया: शार्लेट फ्लेयर
हालांकि बैकी लिंच ने फीमेल परफ़ॉर्मर के रूप में कंपनी में अपना एक तरफा राज कायम कर लिया है लेकिन इस बात से कोई मना नहीं कर सकता कि कंपनी इसके बाद भी शार्लेट फ्लेयर को लीडिंग फीमेल परफ़ॉर्मर के रूप में हमेशा पुश देते आई है।
यदि रैसलमेनिया के इतिहास को देखा जाए तो द क्वीन शार्लेट फ्लेयर ने रैसलमेनिया में मिले सभी मौकों में बेहतरीन तरीके से परफॉर्म किया है। शार्लेट फ्लेयर रैसलमेनिया 32 में नई स्थापित विमेंस चैंपियनशिप जीतने वाली पहली रैसलर हैं और यहीं से वे कंपनी की लीडिंग महिला परफ़ॉर्मर बनी हुई हैं।
बैकी लिंच का इस बार के रैसलमेनिया में होना तय है लेकिन शार्लेट फ्लेयर को रैसलमेनिया की इस चैंपियनशिप फ्यूड में मौका उनकी कंपनी में लीडिंग महिमा परफ़ॉर्मर की पोजीशन के चलते मिला है हालांकि इस मैच में बैकी लिंच ही चैंपियनशिप जीतेंगी ये बात अभी से निश्चित है।