# अल्बर्टो डेल रियो
इस लिस्ट में एक बड़ा नाम अल्बर्टो डेल रियो का है और जो WWE के इतिहास के ऐसे पहले मेक्सिकन रैसलर जो WWE चैंपियन बने थे। पहली बार उन्हें 2014 में कंपनी से बाहर जाना पड़ा था क्योंकि बैकस्टेज उन्होंने एक कर्मचारी के लिए नस्लवादी टिप्पणी का प्रयोग किया था।
अभी उन्हें WWE द्वारा सस्पेंशन झेलते हुए एक साल ही बीता था तभी 2015 हैल इन ए सैल में उन्होंने धमाकेदार वापसी की। जॉन सीना हमेशा से कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं इसके बावजूद क्राउड जॉन के बजाय डेल रियो को चीयर कर रहा था। मगर यह वापसी जल्द ही फेल साबित होती दिखाई पड़ने लगी और एक साल बाद एक बार फिर उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया।
दोबारा WWE छोड़ने के बाद उन्होंने खासतौर से ट्रिपल एच के लिए कई बार कड़वे बोल का भी प्रयोग किया। इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने के बाद भी वो रैसलिंग वर्ल्ड के स्टार हैं और शायद WWE की अब उन्हें जरूरत भी नहीं है।
यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि AEW के कारण बर्बाद हो सकता है WWE